IND vs AUS: ट्रेविस के आउट होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, फैन्स बोले- Headache गया
भारत के लिए 'खलनायक' ट्रेविस हेड को स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियम भेज दिया है.
ट्रेविस हेड पर जम कर बन रहे मीम्स
IND vs AUS: दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. कंगारूओं के 54 के स्कोर पर दो विकेट गिर चुके हैं. भारत के लिए ‘खलनायक’ ट्रेविस हेड को स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियम भेज दिया है.
ट्रेविस हेड 39 रन की पारी खेली और अपनी छोटी से पारी में हेड ने बड़े शोट्स लगाकर मैदान पर चारों ओर उत्पाथ मचा दिया. इस पारी में हेड ने 2 छक्के और 5 चौके जड़े. हेड के आउट होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. हेड के आउट होने पर जो खुशी टीम इंडिया के फेंस को हो रही है वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स में भी दिखाइ दे रही है.