IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, चार पेसर्स को दी जगह

नाथन मैकस्वीनी को भी इस स्क्वाड में जगह दी गई है. माना जा रहा है कि वह उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, क्योंकि डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया अब तक एक स्थायी ओपनर खोजने में सफल नहीं हुआ है.
Australia Cricket Team

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा, और इस सीरीज पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कुल 13 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं और कप्तानी का जिम्मा पैट कमिंस को सौंपा गया है.

तेज गेंदबाजों की मजबूत लाइन-अप

ऑस्ट्रेलियाई पिचें हमेशा से तेज गेंदबाजों को मदद करती रही हैं, इसलिए इस बार भी ऑस्ट्रेलिया ने अपने चार प्रमुख फास्ट बॉलर्स को टीम में शामिल किया है. इसमें पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क, और जोश हेजलवुड का नाम शामिल है. इन चारों गेंदबाजों को उनकी बेहतरीन गति, स्विंग और बाउंस के लिए जाना जाता है.

स्क्वाड में दो विकेटकीपर्स को जगह

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में इस बार दो विकेटकीपर्स को शामिल किया गया है. एलेक्स कैरी और जोस इंग्लिस में से एलेक्स कैरी को प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है. अनुभवी बल्लेबाजों में मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड को टीम में जगह मिली है, जो अपनी शानदार बल्लेबाजी और स्थायित्व के लिए जाने जाते हैं.

नाथन मैकस्वीनी को भी इस स्क्वाड में जगह दी गई है. माना जा रहा है कि वह उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, क्योंकि डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया अब तक एक स्थायी ओपनर खोजने में सफल नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे मैच में भी मजबूत इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, यश दयाल को मिल सकता है मौका, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

पहला टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, नाथन मैकस्वीनी, नाथन लियोन, एलेक्स कैरी, जोस इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा

ज़रूर पढ़ें