IND vs AUS: जायसवाल-राहुल की बड़ी पार्टनरशिप, भारत ने बिना विकेट खोए बनाए 84 रन, अब तक 130 रनों की बढ़त
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के दूसरे दिन भारत ने शानदार बल्लेबाजी की है. दूसरी पारी में भारत ने बिना कोई विकेट गवाए 84 रन बना लिए है. केएल राहुल 34 और यशस्वी जयसवाल 42 रन बनाकर नाबाद है. अब तक भारत के पास 130 रनों की बढ़त है.
That’s Tea on Day 2 of the 1st Test.#TeamIndia openers look solid with an 84* run partnership between them.
Lead by 130 runs.
Scorecard – https://t.co/gTqS3UPruo……… #AUSvIND pic.twitter.com/HaoXvo8YQ9
— BCCI (@BCCI) November 23, 2024
ऑस्ट्रलिया की पहली पारी
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पिलर स्टीवन स्मिथ बिना खाता खोले, बुमराह की बॉल पर एलबीडब्ल्यू हो गए. ओपनर उस्मान ख्वाजा 8 रन, नाथन मैकस्वीनी 0 रन, मिचेल मार्श 6 रन, ट्रेविस हेड़ ने 10 रन, एलेक्स कैरी 21 रन, पैट कमिंस 3, मिशेल स्टार्क 26, नाथन लियोन 5 रन बनाए. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी है. बुमराह ने 5 विकेट निकाले. वहीं सिराज ने 2 और डेब्यू मैच में हर्षित राणा ने 3 विकेट निकाले.
भारत की पहली पारी
भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही युवा यशस्वी जयसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले ही लौट गए. कोहली 5, जुरेल 11, सुंदर 4, बुमराह ने 8 और राणा ने 7 रन बनाए. केएल राहुल ने पंत के साथ साझेदारी करके 3 चौकों से साथ 26 रन बनाए. पंत ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. इस पारी में पंत ने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने 3, हेजलबुड ने 4, कमिंस ने 2 और मार्श ने 2 विकेट झटके.
दोनों टीमों की पलेइंग-11
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा (सी), मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों की खराब फॉर्म जारी, पर्थ में डक पर आउट होने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा