IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत स्थिति, कोहली-जायसवाल भी लौटे पवेलियन, भारत का स्कोर 164-5

भारत ने 164 के स्कोर पर 5 विकेट गवा दिए हैं. रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत दूसरे दिन नाबाद लौटे हैं. भारत भी 310 रन से पीछे है.
Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जयसवाल

IND vs AUS: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है. भारत ने 164 के स्कोर पर 5 विकेट गवा दिए हैं. रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत दूसरे दिन नाबाद लौटे हैं. भारत भी 310 रन से पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा दिन शूरू का खेल होते ही शानदार बल्लेबाजी की और स्कोर को 474 तक पहुंचा दिया.

https://twitter.com/BCCI/status/1872541714692653482

भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा केवल तीन रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद जायसवाल और राहुल के बीच 43 रनों की पार्टनरशिप हुई. राहुल 24 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. कोहली और जायसवाल के बीच 100 रन की पार्टनरशिप हुई. जायसवाल 82 रन बनाकर आउट हो गए. अगले ही ओवर में कोहली भी 36 रन बनाकर कैच आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट निकाले.

स्मिथ ने जड़ा एक और बड़ा शतक

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इस मैच में करियर का 34वां शतक जड़ा. इस 141 रनों की पारी में स्मिथ ने 13 चौके और 3 छक्के लगाए. भारत के खिलाफ ये स्मिथ की ये 11वां टेस्ट शतक है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ओपनिंग में भी फ्लॉप! रोहित का हाल बेहाल, पिछली 14 पारियों के आंकड़ों को नहींं याद रखना चाहेंगे कप्तान

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

ज़रूर पढ़ें