IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले भारत की बढ़ी मुश्किलें, गिल बाहर, नीतीश रेड्डी का हो सकता है डेब्यू, देखें संभावित प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. जुरेल ने हाल ही में 80 और 68 रनों की शानदार पारियां खेली थीं. विकेटकीपिंग के अलावा वह मिडिल ऑर्डर में मजबूत बल्लेबाजी कर सकते हैं.
BCCI

नीतीश रेड्डी और शुभमन गिल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है. यह सीरीज WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम के लिए अहम है. हालांकि, सीरीज शुरु होने से पहले ही भारतीय टीम की परेशानियों के सामना कर रही है.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. हाल ही में वह दूसरे बच्चे के पिता बने हैं, और कई रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जा रहा है कि वे पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान उपकप्तान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे.  रोहित की जगह केएल राहुल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.

शुभमन गिल बाहर, राहुल करेंगे ओपनिंग?

शुभमन गिल के पर्थ टेस्ट से बाहर होने की पुष्टि हो चुकी है. उन्हें बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है, और वह अब दूसरे टेस्ट में उपलब्ध हो सकते हैं. गिल की जगह तीन नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी विराट कोहली संभालेंगे. इस स्थिति में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. राहुल, जो प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, अब पूरी तरह फिट बताए जा रहे हैं.

ध्रुव जुरेल और नीतीश रेड्डी को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. जुरेल ने हाल ही में 80 और 68 रनों की शानदार पारियां खेली थीं. विकेटकीपिंग के अलावा वह मिडिल ऑर्डर में मजबूत बल्लेबाजी कर सकते हैं. गेंदबाजी में, नीतीश कुमार रेड्डी का डेब्यू पक्का माना जा रहा है. वह बुमराह, सिराज और आकाश दीप के साथ चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका! बाहर हुए शुभमन गिल, बुमराह करेंगे कप्तानी

पर्थ टेस्ट के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा/वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ज़रूर पढ़ें