IND vs AUS: बुमराह और अश्विन के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका, कपिल देव और बिशन सिंह बेदी को छोड़ सकते हैं पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व पैट कमिंस करेंगे. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह छठी बार होगा जब दो तेज गेंदबाज एक ही टेस्ट मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे.
Jasprit Bumrah and Ashwin

जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में हो रहा है. इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व पैट कमिंस करेंगे. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह छठी बार होगा जब दो तेज गेंदबाज एक ही टेस्ट मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे.

अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका

दूसरी ओर, अनुभवी स्पिनर आर अश्विन के पास भी एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने का मौका है. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 38 विकेट लिए हैं और वह अनिल कुंबले (49 विकेट) और कपिल देव (51 विकेट) को पीछे छोड़ने के करीब हैं. अश्विन को कुंबले से आगे निकलने के लिए 12 विकेट की जरूरत है. अगर वह ऐसा कर पाते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

बुमराह के पास है रिकॉर्ड बनाने का मौका

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है. उन्होंने वहां खेले गए 7 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 21.25 की औसत से 32 विकेट लिए हैं. पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में अगर बुमराह 3 विकेट लेने में सफल होते हैं, तो वह भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया में चौथे सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

इसके अलावा, बुमराह के पास आर अश्विन को भी पीछे छोड़ने का मौका है. अश्विन के नाम ऑस्ट्रेलिया में 38 विकेट हैं, जबकि बुमराह को अश्विन को पछाड़ने के लिए 7 विकेट की जरूरत है. हालांकि, यह प्रतिस्पर्धा दिलचस्प होगी क्योंकि अश्विन भी लगातार विकेट लेने में माहिर हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं भारत के लिए डेब्यू, देखिए संभावित प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय 

1. कपिल देव – 51
2. अनिल कुंबले – 49
3. आर अश्विन – 38
4. बिशन सिंह बेदी – 35
5. जसप्रीत बुमराह – 32

भारत को चाहिए चार जीत

WTC के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए भारतीय टीम को इस पांच मैचों की सीरीज में कम से कम चार मुकाबले जीतने होंगे. ऐसे में जसप्रीत बुमराह के लिए यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. उनकी शानदार फॉर्म भारत के लिए ट्रॉफी जीतने और फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभा सकती है.

ज़रूर पढ़ें