IND vs AUS: “विराट इससे पार पाने का तरीका निकाल लेंगे” कोहली की फॉर्म पर बोले कप्तान रोहित शर्मा

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने घुटने में लगी चोट को लेकर उठ रहे सवालों को खारिज कर दिया है. उन्होंने आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ किया कि वे पूरी तरह फिट हैं.
Rohit Sharma and Virat Kohli

रोहित शर्मा और विराट कोहली

IND vs AUS: 26 दिसंबर से खेल जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबॉर्न में खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने घुटने में लगी चोट को लेकर उठ रहे सवालों को खारिज कर दिया है. उन्होंने आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ किया कि वे पूरी तरह फिट हैं.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा के बाएं घुटने में चोट लगने की खबरें सामने आई थीं. इस घटना के बाद से उनके आगामी मैच में खेलने को लेकर सवाल खड़े हो गए थे. हालांकि, रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच से पहले कहा, “मेरा घुटना ठीक है.”

कोहली के फॉर्म पर भी बोले रोहित

खराब फॉर्म और बाहर जाती गेंदों को लेकर उठे सवाल पर रोहित ने कोहली का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “आधुनिक युग के महान बल्लेबाज अपना रास्ता खुद बनाते हैं. विराट कोहली भी इससे पार पाने का तरीका निकाल लेंगे.” हालांकि, कोहली ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद की पारियों में वह बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे हैं. इस सीरीज में कोहली ने अब तक 5 पारियों में 126 रन बनाए हैं.

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव

रोहित ने बताया कि टीम के हित में वह कोई भी भूमिका निभाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, “कौन कहां बल्लेबाजी करेगा, इसे लेकर चिंता न करें. टीम के लिए जो सही होगा, हम वही करेंगे.” गौरतलब है कि रोहित पहले टेस्ट मैच में अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण नहीं खेल पाए थे. उनकी वापसी सलामी बल्लेबाज के रूप में होनी थी, लेकिन केएल राहुल की शानदार पारी के चलते उन्हें छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ी. यह बदलाव रोहित के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ और उन्होंने अब तक तीन पारियों में सिर्फ 19 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: “मैं जिंदा हूं”, अस्पताल में भर्ती Vinod Kambli का आया पहला रिएक्शन, अचानक बिगड़ गई थी तबीयत

राहुल और जायसवाल की फॉर्म पर नजर

दूसरी ओर, केएल राहुल ने तीसरे टेस्ट मैच में शानदार 84 रन बनाकर अपने स्थान को मजबूत किया है. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने पहले टेस्ट में 161 रनों की शानदार पारी खेली थी, अब रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

रोहित ने जायसवाल के खेल पर कहा, “हम उनकी मानसिकता को बदलना नहीं चाहते. वह अपनी बल्लेबाजी को सबसे बेहतर समझते हैं. उन्हें स्वाभाविक रूप से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.”

ज़रूर पढ़ें