IND vs AUS: ‘पुष्पा’ और ‘बाहुबली’ वाला सेलिब्रेशन और मेलबर्न में छाए Nitish Reddy, भावुक हुए पिता
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में नीतीश कुमार रेड्डी की शानदार पारी लंबे समय तक याद की जाएगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे दिन जब भारतीय टीम मुश्किल हालात में फंसी हुई थी, तब नीतीश ने अपनी अद्भुत पारी से मैच को एक नई दिशा दी. नीतीश ने न केवल 105 रनों की पारी खेली, बल्कि यह भी दिखाया कि उनमें धैर्य और दृढ़ता की अद्भुत क्षमता है.
उनकी बल्लेबाजी ने दर्शकों को न केवल क्रिकेट का आनंद दिया, बल्कि फिल्मी अंदाज में उनके सेलिब्रेशन ने भी हर किसी का ध्यान खींचा. उन्होंने अर्धशतक के बाद अल्लू अर्जुन के “पुष्पा” स्टाइल में बल्ला उठाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और शतक पूरा करने के बाद “बाहुबली” के प्रभास की तरह बैठकर अपनी भावनाओं का इज़हार किया.
सुंदर के साथ अहम पार्टनरशिप
नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी इस पारी में 171 गेंदों का सामना किया और आठवें विकेट के लिए वॉशिंगटन सुंदर के साथ 127 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. यह साझेदारी भारतीय क्रिकेट में निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए एक आदर्श उदाहरण बन गई. वह महज 3 रनों से सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह के 2008 में सिडनी में बनाए गए 129 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. इस पारी के दौरान, नीतीश ने यह साबित कर दिया कि वह टीम के लिए एक महत्वपूर्ण ऑलराउंडर बन सकते हैं. उन्होंने इस सीरीज में लगातार प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह पक्की की.
भावुक हुए पिता
नीतीश के शतक के दौरान स्टेडियम में मौजूद उनके पिता मुत्याला रेड्डी के आंसू हर किसी को भावुक कर गए. जैसे ही नीतीश ने अपना शतक पूरा किया, उनके पिता ने दोनों हाथ उठाकर बेटे की सफलता पर गर्व व्यक्त किया. नीतीश ने इस साल पर्थ टेस्ट में डेब्यू किया था और पहले मैच से ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. अब तक खेले गए 4 टेस्ट मैचों में उन्होंने 284 रन बनाए हैं और 3 विकेट भी लिए हैं. उनकी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1063 रन और 59 विकेट का रिकॉर्ड बताता है कि वह एक सम्पूर्ण खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ये आंसू बता रहे हैं सफलता की कहानी, नीतीश के शतक के बाद भावुक हुए पिता