IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बदलाव, देवदत्त पडिक्कल की टीम में वापसी
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर (शुक्रवार) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. यह सीरीज WTC के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. BCCI ने बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को मुख्य टीम में शामिल किया है.
Devdutt Padikkal has joined the #TeamIndia squad.🙌
The left-handed batter shares his experience and excitement of training with the group ahead of the first Test of the Border-Gavaskar Trophy👌👌#AUSvIND | @devdpd07 pic.twitter.com/KxFrbIPMwS
— BCCI (@BCCI) November 21, 2024
देवदत्त पडिक्कल हाल ही में भारत-ए टीम का हिस्सा थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 36, 88, 26 और 1 रन की पारी खेली. पडिक्कल ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और डेब्यू मैच में 65 रन बनाए थे.
पडिक्कल के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है. गिल की गैरमौजूदगी में देवदत्त पडिक्कल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है. पडिक्कल के पास यह एक सुनहरा अवसर होगा, जहां वह अपनी प्रतिभा साबित कर सकते हैं.
बुमराह संभालेंगे कमान
पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हिस्सा नहीं ले पाएंगे, जिसकी वजह से टीम की कप्तानी का जिम्मा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपा गया है. बुमराह के लिए यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, खासतौर पर ऐसे वक्त में जब सीरीज के हर मुकाबले का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर सीधा असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं भारत के लिए डेब्यू, देखिए संभावित प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क