IND vs AUS: एडिलेड में हुई नोकझोंक के बाद ICC ने सिराज पर जुर्माना, ट्रेविस हेड को केवल चेतावनी देकर छोड़ा

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बड़ा झटका लगा. आईसीसी ने सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई ट्रेविस हेड के साथ उनकी मैदान पर हुई नोकझोंक के कारण की गई.
BCCI

मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड

IND vs AUS: एडिलेड ओवल में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की. इस मुकाबले के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बड़ा झटका लगा. आईसीसी ने सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई ट्रेविस हेड के साथ उनकी मैदान पर हुई नोकझोंक के कारण की गई.

सिराज पर जुर्माना, हेड को मिली चेतावनी

आईसीसी ने सिराज और ट्रेविस हेड दोनों पर 1-1 डिमेरिट पॉइंट लगाया है. सिराज को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया, जो खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर लागू होता है. वहीं, ट्रेविस हेड को अनुच्छेद 2.13 के तहत दोषी ठहराया गया, जिसमें दुर्व्यवहार के मामलों को शामिल किया गया है.

सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, वहीं हेड को केवल चेतावनी और 1 डिमेरिट पॉइंट दिया गया है. जबकि गलती दोनों खिलाड़ियों की थी. ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी भारतीय खिलाड़ी पर जुर्माना लगाया गया है और ऑस्ट्रेलियाई को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया हो. ऐसा भी हो चुका है.

मैदान पर हुई नोकझोंक

एडिलेड टेस्ट के दौरान सिराज और हेड के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद सिराज ने गुस्से में उन्हें पवेलियन लौटने का इशारा किया. इसके जवाब में पवेलियन लौटते हुए हेड ने भी सिराज से कुछ कहा.

यह भी पढ़ें: IPL में अनसोल्ड रहे विदेशी खिलाड़ियों को PSL के लिए खरीदेगा पाकिस्तान, लंदन या दुबई में होगा ड्राफ्ट

सिराज का बयान

मैच के बाद मोहम्मद सिराज ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रेविस हेड के बयान को झूठा बताया. सिराज ने कहा, “मुझे उसे गेंदबाजी करने में मजा आ रहा था. जब अच्छी गेंद पर छक्का लगता है, तो अंदर से जुनून आता है. उसे आउट करने के बाद मैंने सिर्फ सेलिब्रेशन किया, लेकिन उसने जवाब दिया.”

सिराज ने ट्रेविस हेड के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें हेड ने कहा था कि उन्होंने सिराज को “Well Bowled” कहा था. सिराज ने इस पर कहा, “उसने जो कहा, वो सच नहीं है. हम सभी खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं, लेकिन उसका तरीका सही नहीं था.”

ज़रूर पढ़ें