IND vs AUS: 7वीं बार ICC नॉक-आउट में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, जानें हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
IND vs AUS: कल दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीपाइनल खेला जाएगा. मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियन में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा है. भारत तीन और ऑस्ट्रेलिया एक मैच जीतकर नॉक आउट स्टेज खेलने आ रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक 6 बार नॉक आउट मैचों में भिड़ंत हुई है. अब एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा है भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक आईसीसी नॉक आउट में 6 बार भिडंत हुई है. जिसमें से 3-3 बार दोनों टीमों ने एक दूसरे को हराया है. इसमें चैंपियंस ट्रॉफी के दो मैच भी शामिल हैं. इसके अलावा अगर ओवरऑल हेड टू हेड को देखा जाए तो उसमें कंगाऊओं का पलड़ा भारी है. अब तक खेले गए 151 वनडे मैचों में से 84 में ऑस्ट्रेलिया और 57 में भारत को जीत मिली है. वहीं, 8 मैच बेनतीजा रहे हैं.
आईसीसी नॉक आउट में भारत-ऑस्ट्रेलिया
- चैंपियंस ट्रॉफी 1998 (क्वॉटर फाइनल)- भारत ने 44 रनों से जीता
- चैंपियंस ट्रॉफी 1998 (क्वॉटर फाइनल)- भारत ने 20 रनों से जीता
- वर्ल्ड कप 2003 (फाइनल)- ऑस्ट्रेलिया ने 124 रनों से जीता
- वर्ल्ड कप 2011 (क्वॉटर फाइनल)- भारत ने 5 विकेट से जीत
- वर्ल्ड कप 2015 (सेमीफाइनल)- ऑस्ट्रेलिया ने 95 रनों से जीता
- वर्ल्ड कप 2023 (फाइनल)- ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (सेमीफाइनल)*
यह भी पढ़ें: IPL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन KKR ने किया कप्तान का ऐलान, मुंबई का ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान
दोनों टीमों की संभावित 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
ऑस्ट्रेलिया: जेक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन