IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में गिरे 6 विकेट, 145 रनों की बनाई बढ़त, पंत ने जड़ी शानदार फिफ्टी

भारत के लिए सबसे ज्यादा 61 रन की पारी ऋषभ पंत ने खेली है. पंत ने अपनी इस ताबड़ तोड़ पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े.
Rishabh Pant

ऋषभ पंत

IND vs AUS: सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट गवा दिए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 के स्कोर पर रोक कर 4 रन की बढ़त बनाई थी. अब दूसरी पारी के 141 के बाद भारत की कुल बढ़त 145 रन की हो गई है.

भारत के लिए सबसे ज्यादा 61 रन की पारी ऋषभ पंत ने खेली है. पंत ने अपनी इस ताबड़ तोड़ पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. सिडनी टेस्ट की पहली पारी में पंत ने संयन भरा खेल दिखाया था. वहीं दूसरी पारी में इसके बिलकुल विपरीत आक्रामक खेल दिखाया.

कोहली फिर फ्लॉप

भारत की दूसरी पारी में एक बार फिर विराट कोहली बाहर जाती हुई गेंद का शिकार बन गए. कोहली केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए. स्कॉट बोलैंड ने कोहली को इस मैच में दूसरी बार आउट किया. कोहली के लिए ये सीरीज भुलाने वाली रही. इस सीरीज में खेली 9 पारियों में उन्होंने 23 के औसत से 190 रन बनाए हैं, जिसमें पर्थ में जड़ा शतक शामिल है.

दोनों टीमों में हुए बदलाव

सिडनी टेस्ट में दोनों टीमें बदलाव के साथ उतरी हैं. भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं. कप्तान रोहित शर्मा को इस टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया हैं. उनकी जगह शुभमन गिल ने वापसी की है. तेज गेंदबाज आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव किया है. मिशेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर ने डेब्यू किया है.

यह भी पढ़ें‘मैं कहीं नहीं जा रहा…’ संन्यास की अटकलों पर बोले Rohit Sharma, बताया क्यों सिडनी टेस्ट में बाहर बैठने का लिया फैसला

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल  स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

ज़रूर पढ़ें