IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का दबदबा कायम, 12 साल से नहीं गंवाई टी20 सीरीज

IND vs AUS: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा सीरीज जीत के साथ खत्म हो गया है. आज ब्रिसबेन गाबा में 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला गया. मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा और भारत ने 2-1 से सीरीज जीत ली.
India remains unbeaten in T20I series in Australia for 12 years

टीम इंडिया

IND vs AUS: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा सीरीज जीत के साथ खत्म हो गया है. आज ब्रिसबेन गाबा में 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला गया. मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा और भारत ने 2-1 से सीरीज जीत ली. टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बेहद खास है. इस जीत के साथ टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर अपने दबदबे को जारी रखा है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2012 के बाद एक भी टी20 सीरीज हारी नहीं है.

2012 से दबदबा कायम

भारतीय टीम ने इस सीरीज जीत के साथ अपनी 14 साल लंबी स्ट्रीक को बरकरार रखा है. भारत ने 2012 से अब तक ऑस्ट्रेलिया में एक टी20 सीरीज हारी नहीं है. यह भारतीय टीम के दबदबे को दिखाता है. भारत ने 2008 में 1-0 से आखिरी सीरीज हारी थी. इसके बाद 2012 में सीरीज ड्रॉ रहने के बाद एक भी सीरीज नहीं गवाई है. टीम का यह रिकॉर्ड बेहद शानदार है.

टीम इंडिया का दबदबा

2013-2014 – भारत (1-0) (1 मैच)
2015-16 -भारत (3-0) (3 मैच)
2018-19- ड्रॉ (1-1) (3 मैच)
2020-21 भारत (2-1) (3 मैच)
2025- भारत (2-1) (5 मैच)

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: साउथ अफ्रीका टेस्ट से पहले भारत को झटका, अनऑफिशियल मुकाबले में ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट, खेलने पर बना सस्पेंस

अभिषेक शर्मा ने भी बनाया बडा रिकॉर्ड

युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है. अभिषेक ने 40 के औसत से 163 रन बनाए हैं. इसके साथ अपने टी20 करियर में उन्होंने बड़ा मील का पत्थर हासिल किया है. अभिषेक टी20 क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 528 गेंदों में ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

ज़रूर पढ़ें