IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 333 रनों की बढ़त, लायन-बोलैंड ने विकेट को तरसाया, आखिरी दिन होगा रोमांचक

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने वापसी कर ली है. भारत ने पहली पारी में 369 रन बनाए.
BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs AUS: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने वापसी कर ली है. भारत ने पहली पारी में 369 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तब 105 रन की बढ़त थी. भारतीय गेंदबाजों ने कंगारुओं को दूसरी पारी में हवा नहीं लगने दी और लगातार झटके देकर 91 रन पर 6 विकेट गिरा दिए हैं.

इसके बाद लाबुशेन ने कमिंस के साथ मिलकर एक पार्टनरशिप बनाई, लगातार गिरते विकटों को रोककर 91 से टीम के स्कोर को 148 तक ले गए. लाबूशेन ने 70 और कमिंस ने 41 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट गवाकर 228 रन बना लिए हैं और बढ़त 333 रन की हो गई है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (21), सैम कोनस्टास (8), मार्नस लाबुशेन (70), स्टीवन स्मिथ (13), ट्रैविस हेड (1), मिशेल मार्श (0), एलेक्स कैरी (2), पैट कमिंस (41) और मिशेल स्टार्क ने 5 रन की पारी खेली. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने 4, मोहम्मद सिराज ने 3 और रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘पुष्पा’ और ‘बाहुबली’ वाला सेलिब्रेशन और मेलबर्न में छाए Nitish Reddy, भावुक हुए पिता

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

ज़रूर पढ़ें