IND vs AUS: पर्थ में भारत की 405 रनों की बड़ी बढ़त, दूसरी पारी में स्कोर 359-5
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सेशन में भारत ने पांच विकेट गवाकर 359 रन बना लिए है. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं. विराट 40 और सुंदर 14 रन बना कर नाबाद हैं. जयसवाल के आउट होने के बाद भारत ने 8 रन के अंदर ही तीन विकेट गवा दिए. पंत और जुरेल दोनों सस्ते में आउट हो गए. भारत के पास 405 रनों की बड़ी बढ़त है.
It’s Tea time on Day 3 in Perth! #TeamIndia move to 359/5 in the 2nd innings, lead by 405 runs 👌👌
Stay tuned for the final session of the day!
Scorecard – https://t.co/gTqS3UPruo#AUSvIND pic.twitter.com/K9GoOGlCWJ
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
जायसवाल तोड़ा 47 साल पुराना रिकॉर्ड
पहली पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो हुए, यशस्वी जयसवाल ने दूसरी पारी में अपने करियर का चौथा शतक लगा दिया है. जयसवाल इस पारी में 13 चौके और 3 छक्कों के साथ 150 रन बना चुके हैं. कोहली 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
यशस्वी जयसवाल जो बड़े शतक बनाने के लिए जाने जाते हैं. अब तक अपने करियर में चार शतक लगा चुके हैं. जायसवाल के चाक शतक में से चार में स्कोर 150 प्लस रहा है, जिसमें 2 दोहरे शतक भी शामिल हैं.
जायसवाल इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में खेले पहले मैच में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. मोटगनहल्ली जयसिम्हा और सुनील गावस्कर ने भी ऑस्ट्रेलिया में खेले पहले मैच में शतक लगाया है. गावस्कर ने ऐसा 1977 में किया था.
दोनों टीमों की पलेइंग-11
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा (सी), मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ में जायसवाल का जलवा, गौतम गंभीर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा