IND vs AUS: मेलबर्न में Jasprit Bumrah की स्ट्रीक टूटी, 4,483 गेंदों के बाद किसी बल्लेबाज ने जड़ा छक्का
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक, जसप्रीत बुमराह पर लंबे समय तक उनकी गेंदों पर बल्लेबाजों को हावी होने का मौका नहीं मिला. लेकिन मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने उनकी इस मजबूत दीवार को तोड़ दिया. कोंस्टास ने बुमराह को इस मैच में दो छक्के जड़ दिए.
बुमराह के खिलाफ ऐतिहासिक छक्का
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 19 वर्षीय सैम कोंस्टास ने डेब्यू किया और ओपनिंग करने आए. कोंस्टास ने अपनी पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह के खिलाफ एक ऐसा कारनामा कर दिया, जो पिछले कई सालों में नहीं हुआ था.
उन्होंने मैच के 6.2 ओवर में बुमराह की गेंद पर एक शानदार छक्का जड़ा. यह घटना इसलिए खास थी क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में बुमराह के खिलाफ यह छक्का 4483 गेंदों के बाद जड़ा गया. कोंस्टास ने सिर्फ यहीं नहीं रुककर, बुमराह की गेंद पर एक और छक्का जड़ा, जो उन्होंने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर लगाया.
यह पहला मौका है जब किसी टेस्ट मैच में बुमराह को दो छक्के लगे हैं. इससे पहले बुमराह को 2021 सिडनी टेस्ट में कैमरून ग्रीन ने छक्का लगाया था. कोंस्टार ने उनके एक ओवर में 18 रन बना दिए, जो अब तक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन है.
यह भी पढ़ें: 1998 में Ricky Ponting ने बीच मैदान हरभजन सिंह को मारा था कंधा, अब कोहली को दे रहे नसीहत
कोंस्टास का तेजतर्रार प्रदर्शन
सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू मैच में ही भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ संयम और आक्रामकता का बेहतरीन तालमेल दिखाया. कोंस्टास ने सिर्फ 51 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. कोंस्टास का यह प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए किसी वरदान से कम नहीं था, क्योंकि पूरी सीरीज में उनका टॉप ऑर्डर लगातार नाकाम रहा था.