IND vs AUS: तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया, सेमीफाइनल में तोड़ा कंगारुओं का गुरुर, 4 विकेट से रौंदा

स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला किया और टीम इंडिया को 265 रन का टारगेट दिया था. भारत ने इस टारगेट को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
KOhli shreyas

विराट कोहली और श्रेयर अय्यर

IND vs AUS Live: दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला किया और टीम इंडिया को 265 रन का टारगेट दिया था. भारत ने इस टारगेट को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 84, श्रेयस अय्यर 45, केएल राहुल 42 रन बनाए. वहीं हार्दिक पंड्या और कप्तान रोहित शर्मा ने 28-28 जबकि अक्षर पटेल ने 27 रनों की पारी खेली.

इसके पहले, शुरुआती झटके के बाद आस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए. टीम का रन रेट लगभग पूरे मैच में 5 के ही ऊपर रहा. पारी के अंत में लगातार विकेट गिरने से कुछ रन कम बने. कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली. विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने भी कप्तान का बखूबी साथ निभाया और 61 रन की धमाके दार पारी खेली.

भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट मोहम्मद शमी ने झटके. जडेजा और चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले. वरुण ने पावरप्ले में ट्रेविस हेड को आउट करके भारतीय टीम को मेंटल हर्डल पार कराया. अय्यर ने अपने रॉकेट थ्रो से एलैक्स कैरी को रन आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 264 रन पर रोकने में अहम योगदान दिया.

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक खेले 151 वनडे मैचों में से 84 में ऑस्ट्रेलिया और 57 में भारत ने जीत हासिल की है. वहीं, 8 मैच बेनतीजा रहे हैं. वनडे टूर्नामेंट में नॉकआउट मैचों पर नजर डालें तो अब तक 6 मैच खेले गए हैं. दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं.

जानें मैच के पल-पल के अपडेट्स….

1 of 1
किशन डंडौतिया

केएल राहुल के वनडे में 3000 रन पूरे हो गए हैं.

किशन डंडौतिया

विराट कोहली 98 गेंदों में 84 रन की पारी खेल कर आउट हुए.

किशन डंडौतिया

36 ओवर के खेल के बाद भारत ने 4 विकेट गवाकर 200 रन बना लिए हैं. कोहली 80 और राहुल 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच 22 रन की पार्टमरशिप हो गई है.

किशन डंडौतिया

36 ओवर के खेल के बाद भारत ने 4 विकेट गवाकर 183 रन बना लिए हैं. कोहली 71 और राहुल 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

किशन डंडौतिया

ICC ODI टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर

24 – विराट कोहली*

23 – सचिन तेंदुलकर

18 – रोहित शर्मा

17 – कुमार संगकारा

16 – रिकी पोंटिंग

किशन डंडौतिया

विराट कोहली आईसीसी वनडे इवेंट में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं – 24!

किशन डंडौतिया

31 ओवर के खेल के बाद भारत ने 3 विकेट गवाकर 158 रन बना लुए हैं. कोहली 59 और अक्षर 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

किशन डंडौतिया

29 ओवर के खेल के बाद भारत ने 3 विकेट गवाकर 147 रन बना लुए हैं. कोहली 57 और अक्षर 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

किशन डंडौतिया

वनडे में विराट कोहली ने जमाई 74वीं फिफ्टी. 51 रन बनाकर कर रहे हैं बल्लेबाजी.

किशन डंडौतिया

20 ओवर के खेल के बाद भारत ने 2 विकेट गवाकर 103 रन बना लुए हैं. कोहली 34 और अय्यर 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच 60 रन की पार्टमरशिप हो गई है.

किशन डंडौतिया

19 ओवर के खेल के बाद भारत ने 2 विकेट गवाकर 93 रन बना लुए हैं. कोहली 26 और अय्यर 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच 50 रन की पार्टमरशिप हो गई है.

किशन डंडौतिया

13 ओवर के खेल के बाद भारत ने 2 विकेट गवाकर 64 रन बना लुए हैं. कोहली 14 और अय्यर 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच 21 रन की पार्टमरशिप हो गई है.

किशन डंडौतिया

11 ओवर के खेल के बाद भारत ने 2 विकेट गवाकर 58 रन बना लुए हैं. कोहली 10 और अय्यर 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

किशन डंडौतिया

भारत को लगा पहला झटका, शुभमन गिल 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

किशन डंडौतिया

3 ओवर के खेल के बाद भारत ने बिना विकेट गवाए रन बना लिए हैं. रोहित 15 और शुभमन 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

स्मिथ 73 और कैरी 61 रन की पारियों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 265 रन का टारगेट दिया है.

किशन डंडौतिया

45 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गवाकर 238 रन बना लिए हैं. कैरी 54 रन बना कर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

कैरी ने 48 बॉल मे जमाई फिफ्टी.

किशन डंडौतिया

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच

335- विराट कोहली*

334- राहुल द्रविड़

261- मोहम्मद अज़हरुद्दीन

256- सचिन तेंदुलकर

229- रोहित शर्मा

186- वीरेंद्र सहवाग

किशन डंडौतिया

35 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गवाकर 185 रन बना लिए हैं. स्मिथ 71 और कैरी 29 रन बना कर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

31 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गवाकर 160 रन बना लिए हैं. स्मिथ 64 और कैरी 12 रन बना कर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

भारत को मिली तीसरी सफलता लाबूशेन के रूप में मिली है. जडेजा ने लाबूशेन को एलबीड्बलू करा दिया.

किशन डंडौतिया

22 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गवाकर 105 रन बना लिए हैं. स्मिथ 36 और लाबूशेन 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

किशन डंडौतिया

वरुण ने इस अंदाज में हेड को पवेलियन भेजा.

किशन डंडौतिया

18 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गवाकर 91 रन बना लिए हैं. स्मिथ 30 और लाबूशेन 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

किशन डंडौतिया

भारत को मिली दूसरी सफलता

वरुण चक्रवर्ती ने भारत के सिरदर्द ट्रेविस हेड का विकेट झटका. हेड 39 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.

किशन डंडौतिया

कितने रन बनाएंगे विराट कोहली?

किशन डंडौतिया

5 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गवाकर 31 रन बना लिए हैं.

किशन डंडौतिया

शमी ने दिया पहला झटका!

किशन डंडौतिया

4 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गवाकर 17 रन बना लिए हैं.

किशन डंडौतिया

भारत को मिली पहली सफलता

मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलादी है. कूपर कोमोनली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं. शमी ने कूपर को लगतार परेशान किया और गेंद की हवा नहीं लगने दी. स्टीव स्मिथ क्रीज पर.

किशन डंडौतिया

पद्माकर शिवालकर के सम्मान में टीम इंडिया आज काली पट्टी बांधकर उतरी है. कल शिवालकर का निधन हुआ था.

किशन डंडौतिया

कूपर कोनोली और ट्रैविस हेड ओपनिंग पर उतरे. शमी ने भारत की गेंदबाजी की शुरुआत की. स्कोर 2-0

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर संघा

किशन डंडौतिया

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी.

किशन डंडौतिया

आईसीसी नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली- 939 रन

रोहित शर्मा- 780 रन

रिकी पोंटिंग- 731 रन

सचिन तेंदुलकर- 657 रन

कुमार संगकारा- 595 रन

किशन डंडौतिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल मैच- 151

ऑस्ट्रेलिया- 84

भारत- 57

बेनतीजा- 8

किशन डंडौतिया

आईसीसी नॉक आउट में भारत-ऑस्ट्रेलिया

  • चैंपियंस ट्रॉफी 1998 (क्वॉटर फाइनल)- भारत ने 44 रनों से जीता
  • चैंपियंस ट्रॉफी 1998 (क्वॉटर फाइनल)- भारत ने 20 रनों से जीता
  • वर्ल्ड कप 2003 (फाइनल)- ऑस्ट्रेलिया ने 124 रनों से जीता
  • वर्ल्ड कप 2011 (क्वॉटर फाइनल)- भारत ने 5 विकेट से जीत
  • वर्ल्ड कप 2015 (सेमीफाइनल)- ऑस्ट्रेलिया ने 95 रनों से जीता
  • वर्ल्ड कप 2023 (फाइनल)- ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (सेमीफाइनल)*
  • 1 of 1

    ज़रूर पढ़ें