IND vs AUS: तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया, सेमीफाइनल में तोड़ा कंगारुओं का गुरुर, 4 विकेट से रौंदा
विराट कोहली और श्रेयर अय्यर
IND vs AUS Live: दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला किया और टीम इंडिया को 265 रन का टारगेट दिया था. भारत ने इस टारगेट को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 84, श्रेयस अय्यर 45, केएल राहुल 42 रन बनाए. वहीं हार्दिक पंड्या और कप्तान रोहित शर्मा ने 28-28 जबकि अक्षर पटेल ने 27 रनों की पारी खेली.
इसके पहले, शुरुआती झटके के बाद आस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए. टीम का रन रेट लगभग पूरे मैच में 5 के ही ऊपर रहा. पारी के अंत में लगातार विकेट गिरने से कुछ रन कम बने. कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली. विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने भी कप्तान का बखूबी साथ निभाया और 61 रन की धमाके दार पारी खेली.
भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट मोहम्मद शमी ने झटके. जडेजा और चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले. वरुण ने पावरप्ले में ट्रेविस हेड को आउट करके भारतीय टीम को मेंटल हर्डल पार कराया. अय्यर ने अपने रॉकेट थ्रो से एलैक्स कैरी को रन आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 264 रन पर रोकने में अहम योगदान दिया.
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक खेले 151 वनडे मैचों में से 84 में ऑस्ट्रेलिया और 57 में भारत ने जीत हासिल की है. वहीं, 8 मैच बेनतीजा रहे हैं. वनडे टूर्नामेंट में नॉकआउट मैचों पर नजर डालें तो अब तक 6 मैच खेले गए हैं. दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं.
जानें मैच के पल-पल के अपडेट्स….