IND vs AUS: तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया, सेमीफाइनल में तोड़ा कंगारुओं का गुरुर, 4 विकेट से रौंदा
विराट कोहली और श्रेयर अय्यर
IND vs AUS Live: दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला किया और टीम इंडिया को 265 रन का टारगेट दिया था. भारत ने इस टारगेट को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 84, श्रेयस अय्यर 45, केएल राहुल 42 रन बनाए. वहीं हार्दिक पंड्या और कप्तान रोहित शर्मा ने 28-28 जबकि अक्षर पटेल ने 27 रनों की पारी खेली.
इसके पहले, शुरुआती झटके के बाद आस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए. टीम का रन रेट लगभग पूरे मैच में 5 के ही ऊपर रहा. पारी के अंत में लगातार विकेट गिरने से कुछ रन कम बने. कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली. विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने भी कप्तान का बखूबी साथ निभाया और 61 रन की धमाके दार पारी खेली.
भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट मोहम्मद शमी ने झटके. जडेजा और चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले. वरुण ने पावरप्ले में ट्रेविस हेड को आउट करके भारतीय टीम को मेंटल हर्डल पार कराया. अय्यर ने अपने रॉकेट थ्रो से एलैक्स कैरी को रन आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 264 रन पर रोकने में अहम योगदान दिया.
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक खेले 151 वनडे मैचों में से 84 में ऑस्ट्रेलिया और 57 में भारत ने जीत हासिल की है. वहीं, 8 मैच बेनतीजा रहे हैं. वनडे टूर्नामेंट में नॉकआउट मैचों पर नजर डालें तो अब तक 6 मैच खेले गए हैं. दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं.
जानें मैच के पल-पल के अपडेट्स….
लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया!
𝙄𝙉𝙏𝙊 𝙏𝙃𝙀 𝙁𝙄𝙉𝘼𝙇𝙎 🥳
Scorecard ▶️ https://t.co/HYAJl7biEoteamindia | indvaus | championstrophy pic.twitter.com/k67s4fLKf3
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
केएल राहुल के वनडे में 3000 रन पूरे हो गए हैं.
विराट कोहली 98 गेंदों में 84 रन की पारी खेल कर आउट हुए.
36 ओवर के खेल के बाद भारत ने 4 विकेट गवाकर 200 रन बना लिए हैं. कोहली 80 और राहुल 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच 22 रन की पार्टमरशिप हो गई है.
36 ओवर के खेल के बाद भारत ने 4 विकेट गवाकर 183 रन बना लिए हैं. कोहली 71 और राहुल 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
ICC ODI टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर
24 – विराट कोहली*
23 – सचिन तेंदुलकर
18 – रोहित शर्मा
17 – कुमार संगकारा
16 – रिकी पोंटिंग
विराट कोहली आईसीसी वनडे इवेंट में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं – 24!
Fifty for the chase master! 🙌
Virat Kohli surpasses Sachin Tendulkar to become the player with most 50+ scores in ICC ODI events – 24! 👏championstrophyonjiostar 👉 🇮🇳🆚🇦🇺 LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
📺📱 Start Watching FREE… pic.twitter.com/ptnX1e88mq
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
31 ओवर के खेल के बाद भारत ने 3 विकेट गवाकर 158 रन बना लुए हैं. कोहली 59 और अक्षर 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
29 ओवर के खेल के बाद भारत ने 3 विकेट गवाकर 147 रन बना लुए हैं. कोहली 57 और अक्षर 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
वनडे में विराट कोहली ने जमाई 74वीं फिफ्टी. 51 रन बनाकर कर रहे हैं बल्लेबाजी.
20 ओवर के खेल के बाद भारत ने 2 विकेट गवाकर 103 रन बना लुए हैं. कोहली 34 और अय्यर 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच 60 रन की पार्टमरशिप हो गई है.
19 ओवर के खेल के बाद भारत ने 2 विकेट गवाकर 93 रन बना लुए हैं. कोहली 26 और अय्यर 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच 50 रन की पार्टमरशिप हो गई है.
13 ओवर के खेल के बाद भारत ने 2 विकेट गवाकर 64 रन बना लुए हैं. कोहली 14 और अय्यर 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच 21 रन की पार्टमरशिप हो गई है.
11 ओवर के खेल के बाद भारत ने 2 विकेट गवाकर 58 रन बना लुए हैं. कोहली 10 और अय्यर 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत को लगा पहला झटका, शुभमन गिल 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
3 ओवर के खेल के बाद भारत ने बिना विकेट गवाए रन बना लिए हैं. रोहित 15 और शुभमन 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
स्मिथ 73 और कैरी 61 रन की पारियों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 265 रन का टारगेट दिया है.
45 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गवाकर 238 रन बना लिए हैं. कैरी 54 रन बना कर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
कैरी ने 48 बॉल मे जमाई फिफ्टी.
इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच
335- विराट कोहली*
334- राहुल द्रविड़
261- मोहम्मद अज़हरुद्दीन
256- सचिन तेंदुलकर
229- रोहित शर्मा
186- वीरेंद्र सहवाग
35 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गवाकर 185 रन बना लिए हैं. स्मिथ 71 और कैरी 29 रन बना कर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
31 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गवाकर 160 रन बना लिए हैं. स्मिथ 64 और कैरी 12 रन बना कर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
मैदान पर नाचते दिखे कोहली!
VIRAT KOHLI – Biggest Entertainer in cricket. 🐐🥳🥰kingkohli indvsaus pic.twitter.com/sf7G2sPGgB
— Manoj Karwasra (@aapka_manoj) March 4, 2025
भारत को मिली तीसरी सफलता लाबूशेन के रूप में मिली है. जडेजा ने लाबूशेन को एलबीड्बलू करा दिया.
22 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गवाकर 105 रन बना लिए हैं. स्मिथ 36 और लाबूशेन 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
वरुण ने इस अंदाज में हेड को पवेलियन भेजा.
India’s HEADACHE is gone! varunchakaravarthy weaves his magic on the field and brings a crucial breakthrough!
📺📱 Start watching FREE on JioHotstar : https://t.co/B3oHCeWFgechampionstrophyonjiostar 👉 indvaus | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports… pic.twitter.com/4bvzc5yE9x
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
18 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गवाकर 91 रन बना लिए हैं. स्मिथ 30 और लाबूशेन 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत को मिली दूसरी सफलता
वरुण चक्रवर्ती ने भारत के सिरदर्द ट्रेविस हेड का विकेट झटका. हेड 39 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
फिर टॉस हारे रोहित!
ICC Champions Trophy 2025 | लगातार 14वें मैच में टॉस हारे भारतीय कप्तान रोहित शर्माiccchampionstrophy championstrophy2025 ausvsind indvsaus rohitsharma semifinal teamindia vistaarnews pic.twitter.com/isduWyIhbB
— Vistaar News (@VistaarNews) March 4, 2025
कितने रन बनाएंगे विराट कोहली?
विराट कोहली आज कितने रन बनाएंगे?
— Vistaar News (@VistaarNews) March 4, 2025
5 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गवाकर 31 रन बना लिए हैं.
शमी ने दिया पहला झटका!
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, बिना खाता खोले ऑउट हुए कूपर कोनोलीiccchampionstrophy championstrophy2025 ausvsind indvsaus rohitsharma cooperconnolly teamindia vistaarnews pic.twitter.com/cTXCiqmu9Y
— Vistaar News (@VistaarNews) March 4, 2025
4 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गवाकर 17 रन बना लिए हैं.
भारत को मिली पहली सफलता
मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलादी है. कूपर कोमोनली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं. शमी ने कूपर को लगतार परेशान किया और गेंद की हवा नहीं लगने दी. स्टीव स्मिथ क्रीज पर.
पद्माकर शिवालकर के सम्मान में टीम इंडिया आज काली पट्टी बांधकर उतरी है. कल शिवालकर का निधन हुआ था.
In honour of the late Shri Padmakar Shivalkar, Team India is wearing black armbands today.
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
कूपर कोनोली और ट्रैविस हेड ओपनिंग पर उतरे. शमी ने भारत की गेंदबाजी की शुरुआत की. स्कोर 2-0
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर संघा
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी.
आईसीसी नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली- 939 रन
रोहित शर्मा- 780 रन
रिकी पोंटिंग- 731 रन
सचिन तेंदुलकर- 657 रन
कुमार संगकारा- 595 रन
भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड
कुल मैच- 151
ऑस्ट्रेलिया- 84
भारत- 57
बेनतीजा- 8
आईसीसी नॉक आउट में भारत-ऑस्ट्रेलिया
2 बजे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले सेमीफाइनल का टॉस होगा.
Semi-Final 1 Loading ⏳
🏟️ Dubai International Cricket Stadium
⏰ 2:30 PM IST
💻 https://t.co/Z3MPyeKtDz
📱 Official BCCI Appteamindia | championstrophy | indvaus pic.twitter.com/69blN5Lhzy— BCCI (@BCCI) March 4, 2025