IND vs AUS: “कप्तान अच्छा प्रदर्शन न करे तो टीम पर असर पड़ता है”, इस पूर्व सेलेक्टर ने Rohit Sharma की कप्तानी पर उठाए सवाल

पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा कि रोहित की खराब फॉर्म का सीधा असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ रहा है.
Rohit Sharma

रोहित शर्मा

IND vs AUS: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक बार फिर से निराशाजनक रहा है. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में रोहित ने मात्र 3 रन बनाए, जिससे उनकी फॉर्म और कप्तानी दोनों पर सवाल खड़े हो गए हैं. पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा कि रोहित की खराब फॉर्म का सीधा असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ रहा है.

रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठे सवाल

मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क निकोलस ने रोहित की कप्तानी पर कड़ी टिप्पणी की. इस पर एमएसके प्रसाद ने अपनी राय देते हुए कहा, “रोहित शर्मा की कप्तानी और फॉर्म दोनों ही चिंता का विषय हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हम लगातार तीन मैच हारे, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दुर्लभ है. उस सीरीज में रोहित पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म थे. उन्होंने रन नहीं बनाए. ऑस्ट्रेलिया में पहले मैच में रोहित अनुपस्थित रहे और बुमराह ने कप्तानी का जिम्मा संभालते हुए शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद जब रोहित लौटे तो उनकी खराब फॉर्म और कप्तानी का असर टीम पर साफ नजर आया.”

टीम के प्रदर्शन पर कप्तान का प्रभाव

एमएसके प्रसाद का मानना है कि कप्तान का प्रदर्शन पूरी टीम पर असर डालता है. उन्होंने कहा, “एक कप्तान का खेल और मानसिकता टीम के खिलाड़ियों को प्रेरित करती है. अगर कप्तान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा हो, तो इसका असर पूरी टीम के आत्मविश्वास पर पड़ता है.”

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ओपनिंग में भी फ्लॉप! रोहित का हाल बेहाल, पिछली 14 पारियों के आंकड़ों को नहींं याद रखना चाहेंगे कप्तान

पिछली 14 पारियों का प्रदर्शन

रोहित शर्मा का टेस्ट में प्रदर्शन लंबे समय से सवालों के घेरे में है. पिछली 14 पारियों में उन्होंने सिर्फ एक बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है. उनका सर्वाधिक स्कोर 52 रन रहा है, जबकि उनका औसत मात्र 11.07 का है. इन 14 पारियों में उन्होंने कुल 155 रन बनाए हैं.

ज़रूर पढ़ें