IND vs AUS: नीतीश रेड्डी ने इस ऑस्ट्रेलियाई पेसर की निकाली हवा, जड़ा ‘रिवर्स स्कूप सिक्सर’, Video
IND vs AUS: एडिलेड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की पहली पारी 180 रन पर सिमट गई है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे युवा नीतीश रेड्डी पहली पारी में भारतीय टीम के टॉप स्कोरर रहे. रेड्डी ने पिछले मैच में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और उस मैच में उन्होंने कुल 79 रन बनाए थे.
रेड्डी ने भारतीय पारी के 42वें ओवर में बोलैंड की जमकर धुनाई की. इस ओवर में उन्होंने 2 छक्के और 1 चौके के साथ कुल 21 रन बने, जिसमें से 19 रन नीतिश के बल्ले से आए और 2 रन नो बॉल के जरिए जुड़े. इसी ओवर में रेड्डी ने एक छक्के पर शानदार रिवर्स स्वीप लगाया था. उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. नीतिश की इस पारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
THIS IS CINEMA! 🙌
Pink ball, seaming conditions & bowlers breathing fire – doesn’t matter to #NitishReddy! 💪#AUSvINDOnStar 2nd Test 👉 LIVE NOW on Star Sports! #AUSvIND | #ToughestRivalry pic.twitter.com/IM9HaBrv63
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 6, 2024
टीम इंडिया की खराब शुरुआत
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी शुरुआत खराब रही. ओपनर यशस्वी जायसवाल पहली ही बॉल पर आउट हो गए. पहला झटका लगने के बाद गिल और राहुल ने 69 रन की पार्टनरशिप बनाई. गिल 31 और राहुल 37 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली 7 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने. कप्तान रोहित शर्मा 3 और पंत 21 रन बनाकर आउट हो गए. रविचंद्रन अश्विन 22 रन बनाए. जसप्रीत बुनराह और हर्षित राणा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में भारत की पहली पारी 180 रनों पर सिमटी, स्टार्क ने झटके 6 विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने की शानदार गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार लाइन लैंथ पर गेंदबाजी की है. पैट कमिंस ने 2, मिशेल स्टार्क ने 6 और स्कॉट बोलैंड ने 2 विकेट झटका. मिशेल स्टार्क का ये पिंक बॉल टेस्ट में 4 पंजा है. स्टार्क अब तक पिंक बॉल टेस्ट में 74 विकेट निकाल चुके हैं.