IND vs AUS: मेलबर्न में हार के बाद टीम इंडिया के WTC फाइनल की राह हुई मुश्किल, जानें क्या है समीकरण
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने न केवल भारतीय टीम के मनोबल पर असर डाला, बल्कि WTC के फाइनल में पहुंचने के समीकरणों को भी गड़बड़ा दिया है. WTC की प्वाइंट्स टेबल में इस समय साउथ अफ्रीका शीर्ष स्थान पर है. हाल ही में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर अपनी स्थिति मजबूत की और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. उनका पीसीटी फिलहाल 66.89 है.
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ जीत के साथ अपने पीसीटी में सुधार किया और अब उनका पीसीटी 61.46 हो गया है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया अभी भी दूसरे स्थान पर है, लेकिन उनकी फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं अब काफी मजबूत हो गई हैं.
टीम इंडिया को भारी नुकसान
इस हार से पहले भारतीय टीम का पीसीटी 55.88 था, जो अब घटकर 52.77 हो गया है. इससे टीम इंडिया की फाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो गई है. अब भारत का फाइनल में पहुंचना उसके प्रदर्शन के साथ-साथ दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर करेगा. अगर दूसरी टीमें भारतीय टीम के पक्ष में खेलती हैं, तो फाइनल में जगह बनाने का सपना संभव हो सकता है.
सीरीज का आखिरी मैच होगा निर्णायक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका होगा. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच और खेलने का मौका होगा. इसके साथ भारतीय टीम को ये उम्मीक भी करनी होगी कि श्रीलंका दो टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप कर दे.
क्या भारत बना पाएगा जगह?
WTC फाइनल में जगह बनाने की रेस में अब ऑस्ट्रेलिया भारत से आगे दिखाई दे रही है. भारतीय टीम के पास केवल एक मैच है और उसे इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इसके साथ ही, दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. अगले कुछ हफ्तों में यह तय होगा कि फाइनल में कौन सी दो टीमें खेलेंगी. हालांकि, भारत के लिए यह हार न केवल फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका देती है, बल्कि टीम के प्रदर्शन पर भी कई सवाल खड़े करती है.