IND vs AUS: पर्थ वनडे में टूटा फैंस का दिल, कमबैक मुकाबले में फ्लॉप रहे विराट-रोहित

IND vs AUS: मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. लेकिन दोनों दिग्गजों के फ्लॉप शो ने फैंस को निराश कर दिया है.
IND vs AUs Virat Kohli Rohit Sharma

विराट कोहली और रोहित शर्मा

IND vs AUS: पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत मुश्किलों से भरी रही है. भारतीय टीम ने 25 रन के स्कोर पर 3 विकेट गवा दिए हैं. इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. लेकिन दोनों दिग्गजों के फ्लॉप शो ने फैंस को निराश कर दिया है.

नहीं बोला विराट-रोहित का बल्ला

विराट-रोहित ने पर्थ वनडे में कई महीनों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था. इस मैच में भी दोनों कुछ खास नहीं कर सके. रोहित ने 8 रन की पारी खेली. उन्हें हेजलवुड ने पवेलियन भेज दिया. यह रोहित का 500वां इंटरनेशनल मैच है. लेकिन इसमें पूर्व कप्तान फ्लॉप हो गए. वहीं कोहली तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. कोहली ने 8 गेंदों में कोई रन नहीं बनाया और बाहर जाती हुई मिचेल स्टार्क की गेंद पर अपना विकेट गवा बैठे. यह ऑस्ट्रेलिया में विराट की पहली डक है.

भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच

664 सचिन तेंदुलकर
551 विराट कोहली *
535 एमएस धोनी
504 राहुल द्रविड़
500 रोहित शर्मा *

यह भी पढ़ें: IND vs AUS LIVE: पर्थ वनडे में भारत मुश्किलें बढ़ी, कप्तान गिल भी लौटे पवेलियन, स्कोर 20 पार

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुबमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड

ज़रूर पढ़ें