IND vs AUS: सिडनी में खेला जाएगा पिंक टेस्ट, जानें क्या है इसकी कहानी

पिंक टेस्ट की शुरुआत 2009 में हुई थी. यह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हर साल जनवरी में खेला जाने वाला खास टेस्ट मैच है.
Australia

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. मेलबर्न में मिली इस हार के बाद भारत की WTC के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब सिडनी टेस्ट पर टिक गई हैं. यह टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर शुरू होगा और इसे “पिंक टेस्ट” के नाम से जाना जाता है. यह मैच 17वां पिंक टेस्ट होगा.

क्या है पिंक टेस्ट?

पिंक टेस्ट की शुरुआत 2009 में हुई थी. यह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हर साल जनवरी में खेला जाने वाला खास टेस्ट मैच है. इस टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा की दिवंगत पत्नी जेन मैक्ग्रा की याद में खेला जाता है, जिनकी 2008 में ब्रेस्ट कैंसर से मृत्यु हो गई थी.

ग्लेन मैक्ग्रा ने उनकी याद में “मैक्ग्रा फाउंडेशन” की स्थापना की, जो ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों और उनके परिवारों की सहायता करता है. पिंक टेस्ट का उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और फंड जुटाना है.

इस दौरान पूरा स्टेडियम गुलाबी रंग में रंगा नजर आता है. स्टेडियम की सजावट, स्टाफ की यूनिफॉर्म और खिलाड़ियों की किट में गुलाबी रंग की झलक दिखाई देती है. खासतौर पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गुलाबी रंग की टोपी पहनते हैं, और उनकी जर्सी पर नाम व नंबर गुलाबी रंग से लिखे होते हैं.

भारत के लिए निर्णायक मुकाबला

भारत के लिए सिडनी टेस्ट सिर्फ सीरीज में वापसी का मौका नहीं है, बल्कि WTC के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जिंदा रखने का आखिरी मौका भी है. मेलबर्न में मिली हार के बाद टीम इंडिया पर दबाव बढ़ गया है.

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट में अपनी बढ़त को बरकरार रखने और सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया का शानदार रिकॉर्ड और पिंक टेस्ट की खास परंपरा इसे भारत के लिए और भी चुनौतीपूर्ण बना देती है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: क्या सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में होंगे बदलाव? गिल की वापसी के साथ सिराज हो सकते हैं बाहर

क्या भारत कर पाएगा वापसी?

सिडनी टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए बेहद खास होगा. एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया अपनी सीरीज बढ़त को बरकरार रखना चाहेगा, वहीं भारत के लिए यह मुकाबला “करो या मरो” जैसा है.

सभी भारतीय प्रशंसकों की नजरें अब इस रोमांचक मुकाबले पर टिकी हैं. क्या टीम इंडिया दबाव के बावजूद वापसी कर पाएगी, या फिर ऑस्ट्रेलिया पिंक टेस्ट में अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए जीत दर्ज करेगा? यह देखना बेहद दिलचस्प होगा.

ज़रूर पढ़ें