IND vs AUS: केएल राहुल की विकेट कीपिंग पर उठे सवाल! क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत की होगी वापसी?

राहुल के खराब प्रदर्शन के बाद अब कयास लगाए रहे हैं कि ऋषभ पंत को सेमीफाइनल में टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. पंत को अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खिलाया गया है.
Rishabh Pant and KL Rahul

ऋषभ पंत और केएल राहुल

IND vs AUS: दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए. जबाव में कीवी टीम 205 रन पर ही ढेर हो गई. भारत ने सभी विभागों में शानदार खेल दिखाया पर एक बड़े सवाल ने सेमीफाइनल से पहले टीम की चिंता बढ़ा दी हैं. क्या पंत को राहुल की जगह मौका मिलना चाहिए. न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल स्टंप के पीछे कारगर साबित नहीं हुए. उन्होंने कई कैच ड्रॉप किए जो टीम को भारी पड़ सकते थे.

राहुल ने न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन के दो कैच छोड़े जो भारतीय टीम को महंगे पड़े. अगर सही समय पर कैच पकड़ते तो मैच जल्दी खत्म हो जाता और टीम बड़े अंतर से मैच जीत जाती. विलियमसन जब 17 और 69 के निजी स्कोर पर थे, तब राहुल ने दो कैच छोड़ दिए. हालांकि टीम मैच जीत गई पर नॉकआउट मैचों से पहले ऐसी गलतियां टीम की तैयारियों पर भी सवाल उठाती हैं.

पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने केएल राहुल की विकेट कीपिंग पर कमेंट्री के दौरान कहा कि अगर आप 4 स्पेसिलिस्ट स्पिनर के साथ मैदान पर उतर रहे हैं. तो आपके पास एक स्पेसिलिस्ट कीपर भी होना चाहिए. एक स्पेसिलिस्ट कीपर ही स्पिन गेंदबाजी की बारीकियों के हिसाब से कीपिंग कर सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: बीच मैदान जब अक्षर के पैर छूने लगे विराट कोहली, चौंक गए सभी, वीडियो हुआ वायरल

क्या ऋषभ पंत को मिलेगा मौका?

राहुल के खराब प्रदर्शन के बाद अब कयास लगाए रहे हैं कि ऋषभ पंत को सेमीफाइनल में टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. पंत को अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खिलाया गया है. फरवरी में भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज में भी पंत को बेंच पर बिठाया गया था. पंच अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और शानदार विकेट कीपिंग के लिए जाने जाते हैं. पंत लंबे समय से टेस्ट टीम में कीपिंग करते हुए आ रहे हैं. स्पिन गेंदबाजी के साथ भी किपिंग में गलतियां कम करते हैं.  

ज़रूर पढ़ें