IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन को अचानक पकड़ा, स्मिथ गुस्से में हुए लाल, वीडियो वायरल
जडेजा ने लाबूशेन को पकड़ा
IND vs AUS: दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज कर रही है और 6 विकेट गवाकर 200 रन बना लिए हैं. इस मैच में जब स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबूशेन बल्लेबाजी कर रहे थे. तब एक बड़ा ही मजेदार नजार देखने को मिला. जडेजा ने लाबूशेन को हग किया, इस पर स्मिथ गुस्सा हो गए और अंपायर से शिकायत करने लगे.
Jadeja not letting labuschagne take the run 😂 and Steve Smith is not happy about it. pic.twitter.com/5IF0chgVmU
— Radha (@Rkc1511165) March 4, 2025
रवींद्र जडेजा मैच का 21वां ओवर फेंकने आए. इस ओवर की दूसरी गेंद पर स्मिथ ने सीधे बल्ले से पंच किया. गेंद दूसरे क्रीज पर खड़े लाबूशेन के पीछे से जाने लगी पर जडेजा ने पैर से गेंद को दूसरी ओर मोड़ दिया. गेंद रोहित शर्मा के पास चली गई, फिर दोनों बल्लेबाजों ने रन भागने की कोशिश की तो जडेजा ने लाबूशेन को पीछे से पकड़ लिया. इस बात पर दूसरी क्रीज पर खड़े स्मिथ लाल-पीले हो गए. इसके बाद वे अंपायर से भी शिकायत करने लगे. हालांकि, मामला हसी-मजाक के बाद वहीं थम गया.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस के आउट होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, फैन्स बोले- Headache गया
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया: कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा