Rohit-Kohli समेत टॉप ऑर्डर फ्लॉप, गेंदबाजी में अकेले पड़ गए Bumrah… इन गलतियों से 10 साल बाद BGT हारी टीम इंडिया

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने न केवल 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली , बल्कि लगातार तीसरी बार WTC फाइनल में पहुंचने के टीम इंडिया के सपने को भी झटका दिया.
Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज के आखिरी सिडनी टेस्ट में भारत को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने न केवल 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली , बल्कि लगातार तीसरी बार WTC फाइनल में पहुंचने के टीम इंडिया के सपने को भी झटका दिया.

भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप

पूरे टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. युवा यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करते हुए 391 रन बनाए और टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे. हालांकि, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने में कामयाब नहीं हुआ.

केएल राहुल ने शुरुआत में उम्मीद जरूर जगाई, लेकिन अंत तक आते-आते उनका प्रदर्शन भी फीका पड़ गया. इसके पीछे का कारण रहा लगातार उनकी जगह में बदलाव रहा. राहुल साराज के शुरुआती मैचों में ओपनिंग करते नजर आए, फिर रोहित शर्मा की वापसी के बाद उन्हें नीचे उतारा गया. उन्होंने 276 रन बनाए.

वहीं, ऋषभ पंत ने 255, विराट कोहली ने 190, रवींद्र जडेजा ने 135, शुभमन गिल ने 93 और कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 31 रन बनाए. कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से इस सीरीज में सबसे ज्यादा निराश किया. कोहली ने 23 के औसत से केवल 190 रन बनाए. कोहली का ये प्रदर्शन उनके पिछले दौरों को देखते हुए काफी खराब रहा.

गेंदबाजी में बुमराह को नहीं मिला साथ

इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 के औसत से 32 विकेट लिए और अकेले दम पर टीम को मैचों में बनाए रखा. उन्होंने 151.2 ओवर में 418 रन दिए. लेकिन उनके अलावा कोई भी गेंदबाज प्रभावी साबित नहीं हुआ. बुमराह ने पूरी सीरीज में लगातार गेंदबाजी की और विकेट निकाले पर दूसरे छोर से उनको कोई साथ नहीं मिला.

मोहम्मद सिराज ने 20 विकेट जरूर लिए, लेकिन उनकी गेंदबाजी में निरंतरता की कमी रही. सिराज ने लगातार रन दिए और लाइन लैंथ से भटके नजर आए. इस सीरीज में भारतीय गेंजबाजी की बुमराह पर निर्भरता को इस बात से समझा जा सकता है कि बुमराह ने 32 विकेट निकाले और बांकि सभी गेंदबाजों ने मिलकर 40 विकेट निकाले. मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी ने भी भारतीय गेंदबाजी को कमजोर किया.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में भारत की हार, 10 साल बाद गंवाई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया की WTC फाइनल में एंट्री

सीनियर खिलाड़ियों का फ्लॉप शो

टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन टीम के लिए बड़ा झटका रहा. कोहली और रोहित का बल्ला पूरी सीरीज में खामोश रहा, जो हार का एक प्रमुख कारण बना. एक टीम गेम में, जब सीनियर खिलाड़ी रन बनाने में असफल होते हैं, तो टीम का मनोबल गिरता है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25

22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया की 184 रनों से जीत)
03-05 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी (ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट से जीता)

ज़रूर पढ़ें