IND vs AUS: ‘मालूम नहीं, अब ऑस्ट्रेलिया आएंगे या नहीं…’, सिडनी में कमाल के बाद ROKO का इमोशनल करने वाला बयान
विराट कोहली और रोहित शर्मा
IND vs AUS: सिडनी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज का स्कोर 1-2 किया. शुरुआती दो मुकाबले मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे. इस मैच में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने दमदार पारियां खेली. रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन बनाए और वहीं विराट कोहली के बल्ले से नाबाद 74 रन निकले. रोहित शर्मा और विराट कोहली का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा माना जा रहा है.
रो-को हुए भावुक
मैच जीतने के बाद, रोहित (ROKO) और कोहली ने एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री से बात की और अपने बयानों से फैन्स को भावुक कर दिया. विराट कोहली ने भी इसी भावना को दोहराया और कहा, “हमें इस देश में खेलना हमेशा पसंद रहा है, हमने यहां कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है. दर्शकों का बहुत धन्यवाद, जो बड़ी संख्या में हमें समर्थन देने आए.”
रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें मालूम नहीं है कि वे दोबारा भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया आ पाएंगे या नहीं. उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा यहां आकर खेलने में मजा आता है. सिडनी में क्रिकेट खेलना तो खास तौर पर बेहद यादगार होता है. पिछले 15 सालों में जो हुआ उसे भूल जाइए, मुझे यहां खेलना हमेशा अच्छा लगा है.
"I don’t know if we’ll be coming back to Australia" 🥹
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 25, 2025
Since 2008, what a champion run it has been, #RohitSharma! 👏🔥 pic.twitter.com/dYghmYB1T3
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: श्रेयस अय्यर ने ऐसा कैच लपका, आ गई कपिल देव की याद, मगर चोट ने बढ़ाई फैंस की चिंता, VIDEO
रो-को ने खेली दमदार पारी
टीम इंडिया के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन की पारी खेली. यह उनके करियर 50वां इंटरनेशनल शतक है. वहीं, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रोहित का बखूबी साथ देते हुए 74 रन की पारी खेली. कोहली ने पिछले दो मैचों में खाता भी नहीं खोला था. लेकिन इस मैच में शानदार वापसी की है. रोहित को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.