भारत का रिकॉर्ड रन चेज, ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची टीम, जेमिमा-हरमन ने किया कमाल

IND vs AUS Semifinal: महिला वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है.
India reached the final of the World Cup by defeating Australia.

ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचा.

IND vs AUS Semifinal: भारतीय महिला टीम आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंच गई है. दूसरे सेमीफाइनल में 339 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया. भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार शतक जड़कर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.

इसके पहले, ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 338 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया, लेकिन ये स्कोर भारतीय टीम के आगे छोटा साबित हुआ.

जेमिमा का नाबाद शतक, हरमन ने खेली 89 रनों की पारी

भारत की तरफ से जेमिमा ने नाबाद 127 रन बनाए. वहीं कप्तान हरमनप्रीत ने 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा दीप्ति शर्मा और स्मृति मंधाना ने 24-24 रन, जबकि ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ 26 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोका

भारतीय टीम ने ये जीत उस ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ हासिल की है, जिसने 2017 के बाद से एकदिवसीय वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया था. 2017 में भारत ने ही सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. वहीं एक बार फिर 2025 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में धूल चटाकर तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है.

दक्षिण अफ्रीका से फाइनल में भिंडत

भारत टीम 2005 में भी फाइनल में पहुंची थी. भारत इस तरह तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है और हरमनप्रीत के नेतृत्व में टीम इस बार खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगी. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका से होगी. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल में जगह बनाई है.

ज़रूर पढ़ें