IND vs AUS: गाबा टेस्ट में होगी भारतीय बल्लेबाजों की ‘अग्निपरीक्षा’, रोहित ब्रिगेड को इन चुनौतियों से पाना होगा पार

ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत भारत ने शानदार तरीके से की थी और पर्थ टेस्ट में 295 रनों की जीत के साथ मेजबानों को खेल के हर विभाग में पछाड़ा था.
Rohit Sharma

रोहित शर्मा

IND vs AUS: गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं, जहां मेहमानों को गाबा में तीसरा टेस्ट मैच खेलना है. इसको लेकर टीम इंडिया तैयारियों में जुटी है और दिग्गज बल्लेबाज नेट्स पर पसीने बहाते देखे जा सकते हैं. दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद गाबा में ऑस्ट्रेलिया को परास्त करना है तो टीम इंडिया को पिछली गलतियों से सबक लेना होगा. जिस तरह से पिंक बॉल के सामने टीम धराशाई हुई थी, उसने कप्तान रोहित शर्मा को बहुत परेशान किया होगा. खासकर, रोहित शर्मा खुद इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए थे. पिछले दौरे पर भारतीय टीम ने गाबा में ही ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर सीरीज पर कब्जा जमाया था.

14 दिसंबर से गाबा में खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया चाहेगी कि उसके दिग्गज बल्लेबाज रन बनाएं. यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बल्ले से रन निकलते हैं तो टीम इंडिया इस मुकाबले में काफी बेहतर स्थिति में होगी. अभी तक दोनों टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी हैं जिनका प्रदर्शन बेहतर रहा है.

रोहित की खराब फॉर्म चिंता का विषय

अन्यथा, पहले टेस्ट में अच्छा खेलने वाले जायसवाल, केएल और कोहली दूसरे टेस्ट में फ्लॉप रहे थे. वहीं गिल ने शुरुआत अच्छी की लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए थे. दूसरे टेस्ट में टीम में वापस आए रोहित शर्मा भी बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे. 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रोहित दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे. ऐसे में रोहित शर्मा भी चाहेंगे कि वे बल्ले से योगदान दें.

कोहली की बल्लेबाजी पर होंगी नजरें

बाहर जाती गेंदों के खिलाफ विराट कोहली असहज नजर आए हैं. हालांकि, पहले टेस्ट में उन्होंने शतक जमाया था लेकिन एडिलेड में एक बार फिर वह बाहर जाती गेंदों से जूझते नजर आए. ऐसे में कोहली का गाबा टेस्ट में चलना भी टीम के लिए बहुत जरूरी है.

ओपनिंग जोड़ी को करना होगा कमाल

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की थी. वहीं दोनों के बीच रिकॉर्ड पाटर्नरशिप भी हुई थी. लेकिन दूसरे टेस्ट में यह जोड़ी कुछ खास नहीं पाई. ऐसे में पिंक बॉल के खिलाफ नाकामियों को भूलकर दोनों बल्लेबाजों को गाबा में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में हुई नोकझोंक के बाद ICC ने सिराज पर जुर्माना, ट्रेविस हेड को केवल चेतावनी देकर छोड़ा

हर्षित राना को क्या मिलेगा एक और मौका?

गेंदबाजी के विभाग में भी दूसरे टेस्ट में वो कमाल देखने को नहीं मिला जो पहले टेस्ट में देखने को मिला था. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने बहुत बाहर गेंदें डाली, जिसकी वजह से उनके शुरुआती बल्लेबाजों को नजरें जमाने का मौका मिला. बुमराह-सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन जोड़ी के तौर पर इन दोनों को सफलता नहीं मिली. वहीं हर्षित राना ने एडिलेड टेस्ट में खासा निराश किया. अब देखना होगा कि गाबा में उनकी जगह कायम रहती है या आकाशदीप को मौका मिलता है.

अश्विन ने किया निराश

पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले वॉशिंगटन सुंदर को एडिलेड टेस्ट में मौका नहीं मिला था और उनकी जगह पर रवि अश्विन प्लेइंग 11 में शामिल हुए थे. लेकिन वह केवल एक विकेट ही झटक सके थे. बल्ले से भी अश्विन केवल 29 रन ही बना सके थे. ऐसे में गाबा टेस्ट में देखना होगा कि क्या सुंदर की वापसी होती है या फिर अश्विन की जगह रविंद्र जाडेजा प्लेइंग 11 में शामिल होते हैं. जाडेजा अभी तक इस सीरीज में बेंच पर ही रहे हैं.

WTC रैंकिंग में भी पिछड़ी टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत भारत ने शानदार तरीके से की थी और पर्थ टेस्ट में 295 रनों की जीत के साथ मेजबानों को खेल के हर विभाग में पछाड़ा था. लेकिन पिंक बॉल से डे-नाइट मुकाबले में टीम अपनी जीत के क्रम को बरकरार नहीं रख पाई और 10 विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में टीम तीसरे स्थान पर फिसल गई है. ऐसे में टीम को अगर फाइनल में पहुंचना है तो गाबा में जीत की पटरी पर लौटना होगा.

ज़रूर पढ़ें