IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट का तीसरे दिन रहा नीतीश रेड्डी के नाम, भारत का स्कोर 358/9
IND vs AUS: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने पहली पारी में 358/9 का स्कोर बना लिया. युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 105 रन बनाए, जो उनके करियर का पहला टेस्ट शतक है. भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है और आखिरी विकेट पर नीतीश रेड्डी और मोहम्मद सिराज क्रीज पर टिके हुए हैं.
नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने पारी को संभालते हुए 127 रनों की साझेदारी की. सुंदर ने अर्धशतक (50) बनाया लेकिन वह अधिक देर टिक नहीं सके और नाथन लायन की गेंद पर आउट हो गए. नीतीश रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा. उनकी पारी ने न सिर्फ भारत की पारी को स्थिरता दी बल्कि टीम को खेल में बनाए रखा. तीसरे दिन स्टंप्स के समय रेड्डी 105 रन और मोहम्मद सिराज 2 रन पर नाबाद थे.
अब तक ऐसा रहा मैच
भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा मात्र 1 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए. उनके बाद केएल राहुल ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन वह भी 24 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने मिलकर पारी को संभालते हुए 102 रनों की साझेदारी की.
यशस्वी (82) रन आउट होकर पवेलियन लौटे, और अगले ही ओवर में विराट कोहली (47) को स्कॉट बोलैंड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करा दिया. नाइटवॉचमैन आकाश दीप भी बिना खाता खोले बोलैंड का शिकार बने. दूसरे दिन के अंत तक भारत का स्कोर 164/5 था.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में स्टीव स्मिथ (140) की शानदार पारी की बदौलत 474 रन बनाए थे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: फायर है मैं! मेलबर्न में नीतीश रेड्डी ने जड़ा शानदार शतक, भारत का स्कोर 350 पार
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड