IND vs AUS: सिडनी में Virat Kohli के कैच पर बवाल, झल्ला गए स्टीव स्मिथ

पहले दिन कोहली अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट होने से बचे, लेकिन इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और महज 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
Virat Kohli

विराट कोहली

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली का प्रदर्शन एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया. इस मुकाबले के पहले दिन कोहली अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट होने से बचे, लेकिन इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और महज 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

कैसे मिला जीवनदान

विराट कोहली ने अपनी पारी की शुरुआत करते हुए पहली ही गेंद पर स्लिप में कैच थमा दिया. स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटककर मार्नस लाबुशेन के पास चली गई. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और जश्न मनाने लगे. हालांकि, मैदानी अंपायरों ने इस निर्णय को तीसरे अंपायर के पास भेज दिया. तीसरे अंपायर जोएल विल्सन ने यह निर्णय लिया कि स्टीव स्मिथ के हाथ से गेंद जमीन को छू गई थी. इस तरह कोहली को जीवनदान मिला.

स्टीव स्मिथ ने कही ये बात

स्टीव स्मिथ का कहना था कि उन्होंने गेंद को पकड़ने के बाद मार्नस लाबुशेन की ओर उछाल दिया था. लेकिन वीडियो रिप्ले से यह स्पष्ट हुआ कि गेंद उनके हाथ से जमीन को छू गई थी. इस फैसले पर पूर्व खिलाड़ियों और अंपायरों की राय भी बंटी रही. ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि यह निर्णय सही था, जबकि कुछ अन्य विशेषज्ञों ने इसे विवादास्पद करार दिया.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 185 पर ऑल आउट, ऑस्ट्रेलिया को बुमराह ने दिया पहला झटका

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं, और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर रहे हैं. शुभमन गिल को रोहित के स्थान पर मौका दिया गया. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज शामिल हैं, जबकि गेंदबाजी आक्रमण की कमान मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कप्तान जसप्रीत बुमराह के हाथों में है.

ज़रूर पढ़ें