IND vs AUS: ये आंसू बता रहे हैं सफलता की कहानी, नीतीश के शतक के बाद भावुक हुए पिता
नीतीश के शतक पर भावुक हुए पिता
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया. 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नीतीश ने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार पारी खेली और टीम को संभाला. 171 गेंदों पर 100 रन बनाते हुए उन्होंने चौके के साथ शतक पूरा किया.
जब नीतीश क्रीज पर उतरे, तो भारत का स्कोर 6 विकेट पर 196 रन था. टीम मुश्किल में थी, लेकिन नीतीश ने धैर्य दिखाते हुए पारी को संभाला. उन्होंने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर मिड ऑन के ऊपर से चौका मारकर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने भी तीन गेंद टिककर उनका साथ दिया.
शतक के पीछे पिता का संघर्ष
नीतीश कुमार रेड्डी के शतक को खास बनाने वाली एक और कहानी उनके पिता मुत्याला रेड्डी की है. एक साधारण परिवार से आने वाले नीतीश के पिता ने उनके क्रिकेट करियर को बनाने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी. उनकी कड़ी मेहनत और बलिदान का नतीजा है कि नीतीश आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं.
मेलबर्न में जब नीतीश बल्लेबाजी कर रहे थे, उनके पिता स्टैंड्स में बैठकर उन्हें सपोर्ट कर रहे थे. कैमरे ने कई बार उनके पिता को दिखाया, जो बेटे की बल्लेबाजी के दौरान नर्वस नजर आ रहे थे. जैसे ही नीतीश ने चौके के साथ शतक पूरा किया, उनके पिता इमोशनल हो गए और आसमान की ओर हाथ जोड़कर अपनी भावनाओं का इजहार किया.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: फायर है मैं! मेलबर्न में नीतीश रेड्डी ने जड़ा शानदार शतक, भारत का स्कोर 350 पार
आसान नहीं रहा सफर
नीतीश कुमार रेड्डी का सफर आसान नहीं रहा. एक साधारण बैकग्राउंड से आने के बावजूद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से भारतीय टीम में जगह बनाई. इसी सीरीज के पहले मैच में उन्होंने डेब्यू किया था और अब चौथे टेस्ट में शतक लगाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. यह न सिर्फ उनके करियर का एक अहम पड़ाव था, बल्कि उनके परिवार के लिए भी एक गर्व का क्षण था.