IND vs AUS: तिलक वर्मा ने ट्रेविस हेड का लपका शानदार कैच, सूर्या के वर्ल्ड कप वाले मोमेंट की दिलाई याद

Tilak Varma Stunning Catch: तिलक वर्मा ने शानदार कैच के साथ हेड और मार्श पार्टनरशिप को तोड़ दिया. इस कैच ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान सूर्या के शानदार कैच की याद दिला दी.
Tilak Varma Stunning Catch vs Australia Reminds of Suryakumar Yadav World Cup Moment

तिलक वर्मा ने लपका शानदार कैच

IND vs AUS: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. मेलबर्न में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 126 रनों का टारगेट दिया. रनचेज में ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्श-हेड ने शानदार शुरुआत की. लेकिन तिलक वर्मा ने शानदार कैच के साथ इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया. इस कैच ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान सूर्या के शानदार कैच की याद दिला दी.

तिलक का शानदार कैच

भारत की गेंदबाजी के दौरान 5वें ओवर में ट्रेविस हेड ने बड़ा शॉट लगाया. लेकिन बाउंड्री पर खड़े तिलक वर्मा ने दिवार की तरह इसे रोक लिया और खतरनाक दिख रहे हेड को पवेलियन भेज दिया. तिलक ने बाउंड्री के पार जा रही गेंद को पहले पकड़ा और फिर उछल कर बाहर की ओर ढकेल दिया. इसके बाद फिर से गेंद पकड़कर कैच पूरा किया. इस शानदार कैच ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुर्यकुमार यादव के निर्णायक कैच की याद दिला दी.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: शिवम दुबे से पहले हर्षित राणा… 5 विकेट गिरने के बाद कप्तान सूर्या ने बदला बैटिंग ऑर्डर

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड

ज़रूर पढ़ें