IND vs AUS: मेलबर्न में विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुई गरमा-गरमी, रिव्यू करेगी ICC
IND vs AUS: मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. तीन मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बॉक्सिंग डे टेस्ट दोनों टीमों के लिए WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए अहम है. इस चीज का दबाव दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर भी देखने को मिला.
विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच बहस
मैच के दौरान 10वें ओवर के बाद विराट कोहली और 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास के बीच कहासुनी हो गई. कोहली से अपनी फील्डिंग पोजिशन पर जाते हुए कोंस्टास को कंधे से धक्का लग गया, जिससे मामला गर्मा गया और दोनों के बीच बहस हो गई. इसके बाद अंपायर को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा.
आईसीसी कर सकती है कोहली पर कार्रवाई
विराट कोहली के कोंस्टास को धक्का मारने की घटना पर आईसीसी एक्शन ले सकती है. कोहली पर जुर्माने के साथ डिमेरिट पॉइंट भी दिए जा सकते हैं. पहले भी आईसीसी ने ऐसे मामले में कड़ी कार्रवाई की है. साल 2018 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा पर भी ऐसा ही मामला दर्ज हुआ था. रबाडा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट करने के बाद कंधे से धक्का मारा था, जिसके कारण उन पर मैच फीस का 50% जुर्माना और तीन डिमेरिट पॉइंट लगाए गए थे. साथ ही आईसीसी ने रबाडा को दो मैच के लिए बैन कर दिया था.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जायसवाल के पास मेलबॉर्न में सुनहरा मौका, इतने रन बनाते ही नाम कर लेंगे ये उपलब्धि
कोंस्टास का शानदार डेब्यू
इस मैच में डेब्यू कर रहे कोंस्टास ने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. कोहली से गरमा-गरमी के बाद बुमराह के ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाए. उन्होंने 60 रनों की अहम पारी खेली, जिसके बाद उन्हें रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. कोंस्टास, 19 साल 85 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.