IND vs AUS: मेलबर्न में बांग्लादेशी अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को दिया गलत आउट! भड़का BCCI, जानें राजीव शुक्ला ने क्या कहा
IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 184 रनों की करारी हार मिली है. इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. हालांकि, इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा यशस्वी जायसवाल के विवादित आउट की हो रही है. जायसवाल, जो भारतीय पारी को संभालते हुए 84 रन बनाकर खेल रहे थे, थर्ड अंपायर के विवादित फैसले का शिकार हुए.
ऑन-फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस लिया. स्निकोमीटर में गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं दिखा. फिर भी बांग्लादेश के थर्ड अंपायर शरफुद्दौला ने उन्हें आउट करार दे दिया. इस फैसले से यशस्वी बेहद नाराज नजर आए और ड्रेसिंग रूम लौटने से पहले अंपायर से बहस भी की.
राजीव शुक्ला ने उठाए सवाल
थर्ड अंपायर द्वारा मैदानी अंपायर के फैसले को पलटना चर्चा का विषय बन गया है. बीसीसीआई वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “यशस्वी जायसवाल स्पष्ट रूप से नॉट आउट थे. थर्ड अंपायर को इस बात पर ध्यान देना चाहिए था कि तकनीक क्या संकेत दे रही है. फील्ड अंपायर को ओवररूलिंग देते समय ठोस कारण होना चाहिए.”
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में भारत की करारी हार, रोहित-कोहली फिर फ्लॉप, खराब अंपायरिंग ने किया यशस्वी की पारी का अंत
शतक से फिर चूके यशस्वी
यशस्वी जायसवाल मेलबर्न में एक और शतक बनाने से चूक गए. उन्होंने पहली पारी में भी 82 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 84 रन बनाकर आउट हुए. उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद विवादित फैसले ने मैच के परिणाम पर असर डाला. मेलबर्न में दो फिफ्टी के साथ जायसवाल दिग्गजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए. मेलबर्न की दोनों पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले जायसवाल तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. जायसवाल से पहले ये कारनामा विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने भी किया है.