IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

IND vs BAN: युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने टीम को पावरप्ले में दमदार शुरुआत दिलाते हुए दमदार पारी खेली. अभिषेक ने अपनी 75 रन की धमाकेदार पारी के साथ के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा

IND vs BAN: आज एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है. टीम ने 12 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट गवाकर 114 रन बना लिए हैं. युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने टीम को पावरप्ले में दमदार शुरुआत दिलाते हुए दमदार पारी खेली. अभिषेक ने अपनी 75 रन की धमाकेदार पारी के साथ के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1970873012603003389

अभिषेक ने तोड़े कई रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 37 गेंदों में 75 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके जड़े. इस फिफ्टी के साथ अभिषेक एक एशिया कप के लगातार दो मैचों में फिफ्टी लगाने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा केवल विराट कोहली ने किया था. इसके साथ ही अभिषेक टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. अभिषेक ने एक एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

टी20 एशिया कप में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर

122* – विराट कोहली
83 – रोहित शर्मा
75 – अभिषेक शर्मा*
74 – अभिषेक शर्मा
72 – रोहित शर्मा

भारत के लिए टी20 में 200 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा फिफ्टी

10 बार – सूर्यकुमार
5 बार – अभिषेक शर्मा*
5 बार – युवराज सिंह
4 बार – रोहित शर्मा
4 बार – केएल राहुल

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में Vaibhav Suryavanshi ने दिखाया दम, Under-19 वनडे में बनाया छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड

भारत (प्लेइंग इलेवन)अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

ज़रूर पढ़ें