IND vs BAN: हैट्रिक से चूके अक्षर पटेल, स्लिप में रोहित शर्मा ने टपका दिया कैच, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच दुबई में खेला जा रहा है. 62 के स्कोर पर बांग्लादेश के आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. इसमें ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बड़ा योगदान दिया है. पटेल ने 9वें ओवर की दो गेंदों पर लगातार दो विकेट झटके लेकिन तीसरी गेंद पर हैट्रिक से चूक गए. स्लिप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास जाकेर अली का आया आसान कैच छोड़ दिया.
हैट्रिक से चूके पटेल
इस मैच में भारत की गेंदबाजी ने शानदार शुरुआत दिलाई. शमी ने दो और राणा ने एक विकेट दिलाए. इसके बाद 9वें ओवर में गेंदबाजी के लिए अक्षर पटेल आए. उन्होंने अपने पहले ही ओवर की दूसरा-तीसरी गेंद पर दो विकेट झटक कर रहीम और हसन को पवेलियन भेजा. हैट्रिक बाल पर जाकेर अली क्रीज पर आए. इसके लिए कप्तान रोहित ने अपने साथ एक और स्लिप लगाई.
WHAT HAVE YOU DONE ROHIT 😯
— Sports Production (@SSpotlight71) February 20, 2025
Axar Patel misses out on a hatrrick vs Bangladesh as Rohit Sharma dropped a sitter in the slip region. pic.twitter.com/6h7txDasEN
जब पटेल ने तीसरी गेंद डाली तो बॉल स्लिप में गई और आसान सा कैच रोहित ने छोड़ दिया. इसके बाद रोहित का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कैच छोड़ने के बाद रोहित ने जमीन पर हाथ पटकर अपना गुस्सा जाहिर किया. उनकी गलती का दर्द रोहिट के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था. इस गलती के लिए उन्होंने अक्षर से हाथ जोड़ कर माफी भी मांगी.
बना सकते थे ये रिकॉर्ड
अक्षर पटेल अगर हैट्रिक लेने में कामयाब हो जाते तो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए हैट्रिक लेगने वाले पहले खिलाड़ी बन जाते. इसके साथ ही भारत के लिए चेतन शर्मा, कपिल देव, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव के बाद वनडे में हैट्रिक लेने वाले 5वें भारतीय बन जाते.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले IIT Baba ने की भविष्यवाणी, बताया कौन मारेगा बाजी
रोहित के कैच ड्रॉप से आई मीम्स की बाढ़
Axar Patel after Rohit Sharma dropped his hattrick ball catch pic.twitter.com/Qw0DN7N86V
— Sagar (@sagarcasm) February 20, 2025
Hattrick kha gya BKl ne 😭😭#IndvsBan pic.twitter.com/r0CsOO3He7
— Vengeance🦇 (@vampire3210) February 20, 2025
Axar Patel after Rohit sharma dropped his hattrick ball catch:- #IndvsBan pic.twitter.com/JvaZCrATZ0
— Sunny (@CricketKiBaat01) February 20, 2025
Bapu with Rohit Sharma in drinks break pic.twitter.com/7HCUobRN8d
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) February 20, 2025