IND vs BAN: बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रनों पर सिमटी, भारत को जीत के लिए चाहिए 95 रन
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के पांचवें दिन बांग्लादेश के 8 विकेट गिरे और 146 रन ही बन सके. बांग्लादेश के लिए शादमान इस्लाम ने सबसे ज्यादा 50 रन जोड़े और मुश्फिकुर रहीम ने भी अहम 37 रनों की पारी खेली.
टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए 95 रन चाहिए. बता दें कि कानपुर टेस्ट में पहले तीन दिन में केवल 35 ओवर का खेल हुआ था. बारिश और नमी के कारण ऐसा लग रहा था की मैच पूरा नहीं हो पाएगा पर चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन सिमट गई. जबाब में भारतीय टीम ने 285-9 पर डिक्लेयर कर दिया.
Lunch on Day 5 in Kanpur!
8⃣ wickets in the morning session ⚡️⚡️#TeamIndia need 95 runs to win the 2nd Test!
Stay tuned for the chase.
Scorecard – https://t.co/JBVX2gyyPf#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/aEQFbnBxFB
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
भारत की शानदार गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को पांचवे दिन पहले ही शेशन में ऑल ऑउट कर दिया. बुमराह, अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट निकाले. आकाशदीप ने एक और सिराज को कोई विकेट नहीं निकाला.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्सन से पहले बड़ा अपडेट, अब एक टीम इतने खिलाड़ियों का कर सकती है रिटेंशन