IND vs BAN: शानदार शमी… चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में खोला ‘पंजा’, बना डाले कई बड़े रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी
IND vs BAN: पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया. पहले मैच में बांग्लादेश टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शमी ने पहले ही ओवर से बांग्लादेश के छक्के छुड़ा दिए. लंबे समय के बाद वापसी कर रहे शमी ने इस मैच में कुल 5 विकेट झटके. इसके साथ शमी ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए.
बना दिए ये रिकॉर्ड
शमी ने इस मैच के साथ अपना चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू किया और सालों पुराना सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू 5 विकेट झटके. वहीं, सचिन ने 4 विकेट झटके थे. शमी ने इस मैच में वनडे क्रिकेट में 200 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए. वे ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी वन गए हैं. उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं. शमी ने ये रिकॉर्ड 104 मैचों में हासिल किया.
वहीं, अगर गेंदों के हिसाब से बात करें तो शमी ने सबसे कम 5126 गेंदों में 200 विकेट हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क ने 5240 गेंदों में हासिल किया है. शमी ने 5 विकेट के साथ आईसीसी 50 ओवर इवेंट्स में भारत के लिए सबसे ज्यादा 60 विकेट पूरे कर लिए हैं, जो सबसे ज्यादा है. शमी से पहले ये रिकॉर्ड जहीर खान के नाम था. शमी ने 60 विकेट पूरे करने के लिए 19 पारियां ली हैं.
गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 200 वनडे विकेट
5126 – मोहम्मद शमी
5240 – मिचेल स्टार्क
5451 – सकलैन मुश्ताक
5640 – ब्रेट ली
5783 – ट्रेंट बोल्ट
5883 – वकार यूनुस
मैचों के हिसाब से सबसे तेज 200 वनडे विकेट
102 – मिचेल स्टार्क
104 – मोहम्मद शमी/सकलैन मुश्ताक
107 – ट्रेंट बोल्ट
112 – ब्रेट ली
117 – एलन डोनाल्ड
भारत के लिए आईसीसी 50 ओवर इवेंट्स में सबसे ज्यादा विकेट
60 – मोहम्मद शमी
59 – जहीर खान
47 – जवागल श्रीनाथ
43 – रवींद्र जडेजा
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: हैट्रिक से चूके अक्षर पटेल, स्लिप में रोहित शर्मा ने टपका दिया कैच, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़