IND vs BAN: बांंग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत का शानदार शतक, की एमएस धोनी की बराबरी
IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा. पंत ने अपनी इस पारी में 128 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 4 शानदार छक्के जड़े. पंत की पारी आत्मविश्वास से भरी थी. हालाँकि, शतक पूरा करने के बाद मेहदी हसन मिराज की गेंद पर पंत कैच आउट हो गए. जब पंत आउट हुए, तब भारतीय टीम का स्कोर 234 रन था. पंत का ये शतक इसलिए भी खास है क्योंकि ये उनका वापसी टेस्ट मैच था. दरहसल पंत ने इससे पहले आखिरी टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में खेला था.
A CENTURY on his return to Test cricket.
What a knock this by @RishabhPant17 👏👏
Brings up his 6th Test ton!
Live – https://t.co/jV4wK7BgV2…… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/A7NhWAjY3Z
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
पंत ने की धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा
ऋषभ पंत ने इस मैच में शतक लगाकर महेन्द्र सिंह धोनी की बराबरी की है. पंत ने टेस्ट में भारत के लिए अब 58 पारियों में 6 शतक लगाए हैं. भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने भी टेस्ट में 6 शतक लगाए थे. धोनी ने यह कारनामा 144 पारियों में किया था. इस लिस्ट में रिद्धिमान साहा 3 शतकों के तीसरे नंबर पर है, जिन्होंने 54 पारियों में 3 शतक लगाए थे.
भारत के लिए विकेटकीपरों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक
ऋषभ पंत- 06 (58 पारी)
एमएस धोनी- 06 (144 पारी)
रिद्धिमान साहा- 03 (54 पारी)
भारतीय टीम को मिली बड़ी लीड
पंत की इस शानदार पारी ने भारतीय टीम को एक मज़बूत स्थिति में ला दिया, जिससे अब टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है. पंत और शुभमन गिल के बीच 167 रनों की साझेदारी हुई. शुभमन गिल ने भी दूसरी पारी में 176 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेलकर अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक लगाया. भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. बांग्लादेश को ये मैच जीतने के लिए 515 रन बनाने होंगे. शुभमन गिल 176 और केएल राहुल 22 रनों पर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: इस खास क्लब में शामिल हुए Jasprit Bumrah, ऐसा करने वाले 10वें भारतीय बने