IND vs BAN: शुभमन गिल ने अपनी स्लो पारी का खोला राज, बोले- ड्रेसिंग रूम से आया था ये मैसेज
शुभमन गिल
IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, जिन्होंने 129 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, गिल का यह शतक अपेक्षाकृत धीमा था, जिसे उन्होंने 125 गेंदों में पूरा किया. मैच के बाद गिल ने इसका कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम से उन्हें अंत तक बल्लेबाजी करने का संदेश मिला था.
मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा, “यह आईसीसी टूर्नामेंट में मेरा पहला शतक है और मैं इससे बहुत खुश हूं. जब मैं और रोहित भाई मैदान पर उतरे, तो हमें महसूस हुआ कि गेंद बल्ले पर सही से नहीं आ रही है. इसलिए मैंने अपने पैरों का इस्तेमाल करते हुए तेज गेंदबाजों के खिलाफ बैलेंस बनाने की कोशिश की. जब स्पिनर्स आए, तो मैं और विराट भाई चर्चा कर रहे थे कि फ्रंट फुट से सिंगल निकालना मुश्किल हो सकता है, इसलिए हमने बैक फुट से स्ट्राइक रोटेट करने की योजना बनाई.”
मैच का पूरा लेखा-जोखा
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा (41) और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दी. इसके बाद विराट कोहली (22) ने भी गिल के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की. हालांकि, कोहली के आउट होते ही भारत को दो और झटके लगे, जब श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल जल्दी पवेलियन लौट गए.
ऐसे में भारत पर दबाव बनने लगा, लेकिन गिल ने एक छोर संभाले रखा. उनके साथ केएल राहुल (41) ने आकर बेहतरीन बल्लेबाजी की और भारत को जीत तक पहुंचाया. गिल की इस जिम्मेदाराना पारी ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में विजयी शुरुआत दिलाई.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश को हराकर रोहित शर्मा ने कप्तानों के इस खास क्लब में बनाई जगह
गिल का धीमा शतक, लेकिन अहम योगदान
शुभमन गिल ने अपने करियर का पहला आईसीसी टूर्नामेंट शतक जमाया, लेकिन यह शतक भारत के लिए 2010 के बाद गेंदों के हिसाब से चौथा सबसे धीमा शतक रहा. इस सूची में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और मनोज तिवारी भी शामिल हैं.