IND vs ENG 1st Test: भारत की हुई वापसी, इंग्लैंड के लगातार चार विकेट गिरे, बारिश ने रोका खेल

चार दिन के खेल के बाद भारत ने केएल राहुल और उपकप्तान ऋष्भ पंत की शतकीय पारियों के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 371 रनों का टारगेट दिया है. चौथे दिन के खेल के बाद इंग्लैंड ने 6 ओवर में 21 रन बना लिए हैं.
Team India

टीम इंडिया

IND vs ENG 1st Test: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. आखिरी दिन भारत के 371 रनों का पीछा करते हुए, इंग्लैंड ने 4 विकेट गवाकर 267 रन बना लिए हैं. कप्तान स्टोक्स और रूट बल्लेबाजी कर रहे हैं. मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. भारत को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए. वहीं, इंग्लैंड को 100 रन चाहिए. फिलहाल बारिश ने खेल को रोक दिया है.

सीरीज का पहला टेस्ट अब लगभग पूरी तरह से इंग्लैंड के हाथों में है. एक सेशन का खेल बचा हुआ है और मात्र 102 रन की जरूरत है. अनुभवी स्टोक्स और रूट बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड के ओपनर बैन डकेट और जैक क्रॉली ने दिन की शुरुआत से दमदार बल्लेबाजी के दम पर रन चेज को आसान बना दिया है. डकेट ने शानदार 149 और क्रॉली ने 65 रन की पारी खेली. वहीं, भारतीय गेंदबाज लगातार विकेट गिरा पाते हैं तो वापसी संभव है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए चाहिए 350 रन, क्या भारतीय गेंदबाज पलटेंगे बाजी?

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ज़रूर पढ़ें