IND vs ENG 2nd Test: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ बरपाया कहर, तोड़ डाला उमेश यादव का ये धांसू रिकॉर्ड
IND vs ENG 2nd Test: युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की डबल सेंचुरी और जसप्रीत बुमराह की शानदार स्विंग गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. बुमराह ने 45 रन देकर छह विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड की पहली पारी 55.5 ओवर में 253 रन पर सिमट गई.
भारत ने स्टंप्स से पहले अपनी दूसरी पारी में 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाकर कुल 171 रन की बढ़त हासिल कर ली है. स्टंप्स के समय कप्तान रोहित शर्मा 13 और पहली पारी में 209 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे.
अपना छठा टेस्ट खेल रहे 22 साल के जायसवाल ने 290 गेंद की पारी में 19 चौके और सात छक्के की मदद से 209 रन बनाए. वह दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने. उनकी बल्लेबाजी से भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए.
बुमराह के नाम एक और रिकॉर्ड
वहीं इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी रही थी. सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने 78 गेंद में 76 रन की आक्रामक पारी खेलकर अपनी टीम को तेज शुरुआत दी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच में वापसी की और इंग्लैंड पर बड़ी बढ़त बना ली. बुमराह ने करियर में 10वीं बार पांच विकेट झटकने के साथ टेस्ट में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ. वह वकार यूनुस के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज एशियाई गेंदबाज है.
वहीं बुमराह गेंदों के हिसाब (6781) से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने उमेश यादव को पछाड़ दिया, जिन्होंने 7661 गेंदों में 150 विकेट पूरे किए थे.
बुमराह ने झटके 6 विकेट
बुमराह ने जो रूट (5), ओली पोप (23), जॉनी बेयरस्टो (25) और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (47) को अपनी चतुराई से चकमा देकर आउट किया. बुमराह को लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए तीन विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन इस दौरान विकेट लेने में असफल रहे. वहीं मुकेश कुमार के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए.
हालांकि, हार्टले और स्टोक्स ने 47 रन की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने फिर से बुमराह पर भरोसा जताया. इस तेज गेंदबाज ने स्टोक्स को बोल्ड करने के बाद हार्टले को स्लिप में कैच करवाया और इंग्लैंड के निचले क्रम के संघर्ष को समाप्त किया.