IND vs ENG 2nd Test: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा पहला दोहरा शतक, इस खास क्लब में हुए शामिल, भारत ने पहली पारी में बनाए 396 रन

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 396 रन बनाए हैं.
yashasvi jaiswal

यशस्वी जायसवाल

IND vs ENG 2nd Test: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है. 179 रनों के स्कोर से आगे खेलते हुए दूसरे दिन जायसवाल ने शोएब बशीर की गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजकर अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया. जायसवाल 209 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हुए. वहीं भारत की पहली पारी 396 रनों पर समाप्त हुई.

यशस्वी जायसवाल की आत्मविश्वास से भरी नाबाद 179 रन की पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक छह विकेट पर 336 रन बना लिए थे. दूसरे दिन खेल की शुरुआत हुई तो सबकी नजरें यशस्वी पर थीं. वहीं इस युवा सलामी बल्लेबाज ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपना पहला दोहरा शतक जड़ा. इसी के साथ जायसवाल टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए हैं.

टेस्ट में भारत के लिए 200 रन बनाने वाले सबसे युवा ख‍िलाड़ियों की लिस्ट में विनोद कांबली और सुनील गावस्कर के बाद अब यशस्वी का नाम भी जुड़ गया है.

खास क्लब में हुए शामिल

21 साल 35 द‍िन, विनोद कांबली 224 बनाम इंग्लैंड,

21 साल 55 द‍िन, विनोद कांबली 227 बनाम ज‍िम्बाव्बे

21 साल 283 दिन, सुनील गावस्कर, 220 बनाम वेस्टइंडीज

22 साल 37 दिन, यशस्वी जायसवाल 209 बनाम इंग्लैंड

यशस्वी के साथ बल्लेबाजी कर रहे रवि अश्विन 20 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, यशस्वी के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका. यहां तक कि कोई भी बल्लेबाज 35 रन नहीं बना सका. शुभमन गिल ने 34 रनों की पारी खेली लेकिन एक बार फिर वे एंडरसन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे.

पहला टेस्ट खेल रहे पाटीदार ने बनाए 32 रन

वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 14 रन, श्रेयस अय्यर ने 27 और पहला टेस्ट खेल रहे रजत पाटीदार ने 32 रन बनाए. इसके अलावा अक्षर पटेल ने 27 रन और भरत ने 17 रन बनाए. इस तरह से जायसवाल के अलावा कई बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके.

दूसरी तरफ, इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज एंडरसन ने 3 विकेट झटके, जबकि स्पिनर शोएब बशीर और रेहान ने भी 3-3 विकेट अपने नाम लिए. लेकिन पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान करने वाले हार्टले केवल एक विकेट ले सके.

ज़रूर पढ़ें