IND vs ENG 3rd Test: राजकोट टेस्ट में सिराज का कहर, 4 विकेट चटकाकर अंग्रेजों का तोड़ा गुरुर
IND vs ENG 3rd Test: पहले टेस्ट के साधारण प्रदर्शन के बाद मोहम्मद सिराज को वर्कलोड का नाम देकर बाहर बैठा दिया गया था और उनकी जगह मुकेश कुमार दूसरे टेस्ट में खेले थे. लेकिन जब मुकेश कुमार भी ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए तो तीसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज की फिर से वापसी हुई. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने अपने चयन को सही साबित कर दिया. मोहम्मद सिराज ने इस पारी में 21 ओवर डाले और 84 रन देकर चार विकेट चटकाए.
अपने चयन को किया सही साबित
दूसरे टेस्ट में बाहर बैठने के बाद जब तीसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज की वापसी हुई तो उन्होंने अपने प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया. राजकोट की सपाट और बल्लेबाजी के लिए फायदेमंद पिच पर सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी की और चार विकेट चटकाए. सिराज ने अपनी शातिर गेंदबाजी से पहले ओली पोप, उसके बाद बेन फोक्स, फिर रेहान अहमद और जेम्स एंडरसन को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी को समेत दिया. भारत की ओर से मोहमाद सिराज ने सर्वाधिक चार विकेट भी चटकाए. रविचंद्रन अश्विन के बीच टेस्ट से बाहर हो जाने के बाद भारतीय गेंदबाजों पर अतिरिक्त दबाव आ गया था. लेकिन मोहम्मद सिराज ने इस दबाव को अच्छे से झेला और शानदार प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: IND Vs END 3rd Test: बुमराह ने फिर बनाया जो रूट को अपना शिकार, इंग्लैंड की पूरी टीम 319 रनों पर सिमटी
जडेजा और कुलदीप ने भी दिया साथ
मोहम्मद सिराज का साथ देते हुए रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने भी अच्छी गेंदबाजी की. दोनो ही गेंदबाजों ने दो-दो विकेट चटकाए और भारत को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया. कुलदीप यादव ने बेन डकेट का महत्वपूर्ण विकेट लिया, वहीं जडेजा ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आउट कर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. जडेजा के अलावा अश्विन ने भी जैक क्रोली को आउट करके अपने करियर का 500 वां विकेट लिया और एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. जसप्रीत बुमराह ने भी जो रूट को फिर से आउट कर के करियर में 9 वीं उन अपना शिकार बनाया.