IND vs ENG: राजकोट टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की पहले बल्लेबाजी, 14 महीनों बाद मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में हुई वापसी
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है. तीसरे मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने पहले और दूसरे टी20 को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.
टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है. इसी के साथ शमी की टीम में 14 महीने बाद वापसी हुई है. वे 2023 वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे थे.
भारत और इंग्लैंड के बीच हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 26 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 15 और इंग्लैंड ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. भारतीय टीम का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर रहा है, और इस बार भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah बने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 7 साल बाद भारत लौटा अवार्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड