IND vs ENG T20: पहले टी20 मुकाबले में भारत ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला
भारत और इंग्लैंड के बीच आज से शुरु हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है.
सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर
IND vs ENG T20: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से शुरु हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी को पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
पहले टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड