IND vs ENG: रिवर्स स्कूप शॉट पर जो रूट का बड़ा बयान, बोले- जो मुझे सही लगेगा, वो करूंगा
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से शुरू होने जा रहा है. दोनों टीमों ने आखिरी मुकाबले को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच इंग्लैंड के स्टार ऑल राउंडर जो रूट ने अपने रिवर्स स्कूप शॉट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आलोचनाओं पर कहा कि मैं उसी तरह से खेलता रहूंगा जो मुझे सही लगता है.
बता दें कि जो रूट ने राजकोट में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रिवर्स स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की थी, जिसके कारण वह आउट हो गए थे. एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए रूट ने कहा,”मैं उसी तरह से खेलना जारी रखूंगा जो मुझे किसी भी हालात में सबसे बेहतर लगता है.” उन्होंने आगे कहा, “मैं हमेशा सुधार और विकसित होने पर ध्यान देता हूं.”
ये भी पढ़ेंः धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला, जानें कैसा होगा पिच का मिजाज
चौथे मैच में लगाया था शतक
इंग्लैंड के स्टार ऑल राउंडर जो रूट ने सीरीज के चौथे मुकाबले की पहली पारी में 122 रन बनाए थे. वहीं, दूसरी पारी में 11 रन बनाए थे. चौथे मैच में वापसी कर रूट ने आलोचकों को शांत कर दिया है.
यहां देख सकेंगे मैच
टीम इंडिया और इंग्लैंड 7 मार्च से धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेगी. क्रिकेट फैंस ‘स्पोर्ट्स 18’ और ‘जियो सिनेमा’ पर मैच देख सकते हैं.
आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को मिल सकता है ये फायदा
हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत शहरों की लिस्ट में शुमार धर्मशाला में इस समय का मौसम काफी ठंडा है. जिससे की इंग्लैंड की टीम को फायदा हो सकता है. क्योंकि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ठंडे मौसम की आदत है.जिसके कारण अंग्रेजी टीम पर वेदर का कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. जबकि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को इस कड़ाके की ठंड में मैदान पर जीत की दावेदारी पेश करनी होगी.