IND vs ENG: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान, जोफ़्रा आर्चर की चार साल बाद हुई वापसी

इंग्लैंड की टीम में जोश टंग बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाजी जोफ़्रा आर्चर की वापसी होगी. आर्चर पूरे चार साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट खेलते नजर आएंगे.
Jofra Archer

जोफ़्रा आर्चर

IND vs ENG: कल लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने 336 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. अब दोनों टीम तीसरे टेस्ट में बढ़त लेना चाहेंगी. तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. लॉर्ड्स टेस्ट में टीम एक बदलाव के साथ उतरेगी.

इंग्लैंड की टीम में जोश टंग बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाजी जोफ़्रा आर्चर की वापसी होगी. आर्चर पूरे चार साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट खेलते नजर आएंगे. उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच भारत के ही खिलाफ अहमदाबाद में 2021 में खेला था. अब उनकी वापसी से इंग्लैंड की गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी. जो भारत की मुश्किलें बढ़ा सकती है.

इंग्लैंड की टीम ने केवल एक बदलाव किया है. इसके अलावा उन्होंने दूसरे टेस्ट में हार के बाद अपने स्क्वाड में कई फेरबदल किए. लेकिन टीम में होते नजर नहीं आए हैं. टीम के कई बल्लेबाज औसत प्रदर्शन कर रहे हैं. फिर भी उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए रिटेन किया गया है. वहीं, अगर भारत के खिलाफ आर्चर के प्रदर्शन की बात करें तो, उन्होंने अब तक खेले दो टेस्ट में 4 विकेट हासिल किए हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह की होगी वापसी, सुंदर और कृष्णा में से किसकी होगी छुट्टी, देखें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रैंडन कार्स, जोफ़्रा आर्चर, शोएब बशीर.

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ़्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रैंडन कार्स, सैम कुक, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, जैमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

ज़रूर पढ़ें