IND vs ENG: अहमदाबाद वनडे में पंत-जायसवाल की हो सकती है एंट्री, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

भारतीय टीम पहला और दूसरा मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा टीम की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं.
Yashasvi Jaiswal and Rishabh Pant

यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच कल 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहला और दूसरा मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा टीम की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं. आखिरी मैच में बेंच स्ट्रेंथ का आजमाया जा सकता है.

सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम की नजर क्लीन स्वीप करने पर होगी. लेकिन चैंपिंयस ट्रॉफी से पहले टीम के बांकी खिलाड़ियों को मैच टाइम देने के लिए टीम में बदलाव किए जा सकते हैं. आखिरी मैच में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते नजर आ सकत हैं. शुभमन गिल ने पहले दो मैचों में दमदार खेल दिखाया है. इसलिए उन्हें इस मैच में आराम दिया जा सकता है.

विराट कोहली हमेशा की तरह तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करते नजर आएंगे. वहीं पहले दो मैचों में धाकड़ प्रदर्शन करने वाले अय्यर की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है. पंत ने इस सीरीज में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है. इसके अलवा गेंदबाजी में एक बदलाव देखने को मिल सकता है. हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ Rohit Sharma का विस्फोटक शतक, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विरोधियों को ‘हिटमैन’ ने कर दिया आगाह!

तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

भारत और इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे: 6 फरवरी, नागपुर (भारत ने 4 विकेट से जीता)
दूसरा वनडे: 9 फरवरी, कटक (भारत ने 4 विकेट से जीता)
तीसरा वनडे: 12 फरवरी, अहमदाबाद

ज़रूर पढ़ें