IND vs ENG: खराब बैटिंग के चलते हारी टीम इंडिया, इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 से वापसी की

राजकोट में खेले गए तीसरे T20I में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ने निराश किया, जिससे इंग्लैंड ने वापसी करते हुए सीरीज का स्कोर 2-1 कर दिया. इंग्लैंड ने राजकोट टी20 को 26 रनों से जीत कर साराज में वापसी कर ली है.
Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20I सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की थी. पहले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से सीरीज अपने नाम कर लेगी.

लेकिन राजकोट में खेले गए तीसरे T20I में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ने निराश किया, जिससे इंग्लैंड ने वापसी करते हुए सीरीज का स्कोर 2-1 कर दिया. इंग्लैंड ने राजकोट टी20 को 26 रनों से जीत कर साराज में वापसी कर ली है.

बल्लेबाजी ने किया निराश

राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. हार्दिक पांड्या को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में नाकाम रहा. गेंदबाजी में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके, लेकिन बाकी गेंदबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. खासकर, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई संघर्ष करते नजर आए, और अनुभवी मोहम्मद शमी भी 14 महीने बाद टीम में वापसी करने के बावजूद प्रभाव छोड़ने में असफल रहे.

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah बने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 7 साल बाद भारत लौटा अवार्ड

सूर्या और सैमसन फिर फ्लॉप

कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन लगातार फ्लॉप सावित हो रहे हैं. तीसरे मैच में सूर्या ने 14 और सैमसन ने 3 रन की पारियां खेली, जो मैच जीतने के लिए काफी नहीं थी. पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया का संतुलन बेहतरीन नजर आ रहा था, लेकिन तीसरे मैच के लिए प्लेइंग XI में किए गए बदलावों का असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा. अब कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे T20I के लिए प्लेइंग XI में बदलाव कर सकत हैं.

ज़रूर पढ़ें